भारत में Yamaha जल्द ही लॉन्च कर सकता है चार नए प्रोडक्ट्स

Yamaha XSR 155

यामाहा मोटर कंपनी भारतीय बाजार में चार नए प्रोडक्ट को लॉन्च कर सकती है, जिसमें तीन नई मोटरसाइकिलों के साथ-साथ एक नया स्कूटर शामिल होगा

यामाहा मोटर कंपनी (Yamaha Motor Company) भारतीय बाजार में अपने चार नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने के लिए योजना बना रही है, जिसमें तीन नई मोटरसाइकिलों के साथ-साथ एक नया स्कूटर शामिल है। यामाहा भारत में टॉप-5 सबसे बड़े टू-व्हीलर निर्माताओं में से एक है और इस निर्माता के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में कई मोटरसाइकिलों के साथ-साथ स्कूटर भी हैं, जो कि काफी लोकप्रिय है।

इस जापानी ऑटोमेकर को समय-समय पर अपने मोटरसाइकिलों को अपडेट करके पेश करने के लिए जाना जाता है और यह विभिन्न सेगमेंट में नई बाइक्स या स्कूटर लॉन्च करती रहती है। हाल ही सामने आए एक रिपोर्ट की मानें तो कंपनी भारत में चार नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जिसके बारे में हम  इस लेख में बताने जा रहे हैः

1. YamahaXSR 155 (एक्सएसआर 155)

हाल ही में हमने बताया था कि यामाहा नई एक्सएसआर 155 (XSR 155) रेट्रो मोटरसाइकिल के साथ नए सेगमेंट में शुरूआत करने की योजना बना रहा है। यामाहा ने इस बाइक को पिछले साल अगस्त में थाईलैंड में लॉन्च किया था, जबकि अब यह वर्तमान में कुछ अन्य दक्षिण एशियाई बाजारों में भी बेचीं जाती है। कंपनी इस बाइक को भारत लाने पर भी विचार कर रही है और लॉन्च होने के बाद यह बाइक देश भर में सबसे सस्ती रेट्रो बाइक बन जाएगी। डिजाइन के मामले में एक्सएसआर 155 अपने बड़े भाई एक्सएसआर 700 (XSR 700) और एक्सएसआर 900 (XSR 900) की तरह दिखती है, जिसे एलईडी हेडलैम्प, एलईडी टेल लाइट, सिंगल-पीस सीट मिली है, जो इसे रेट्रो लुक देने का कार्य करती है।

Yamaha XSR 155 1

सस्पेंशन सेटअप में फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में एडजस्टेबल मोनो-शॉक दिया गया है। थाई-स्पेक मोटरसाइकिल दोनों हेड पर डिस्क ब्रेक से लैस है और इसे पावर देने के लिए संभवतः YZF R15 V3.0 की तरह 155 cc के लिक्विड-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह मोटर 10,000 आरपीएम पर 18.6 पीएस की पावर और 8,500 आरपीएम पर 14.1 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

2. New R3 (नई आर3)

यामाहा ने अपनी बाइक YZF R3 को नए बीएस6 उत्सर्जन मानदंडों के अनुरूप अपग्रेड नहीं किया है और साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में बंद कर दिया गया था। इस बाइक की बिक्री भी बहुत खास नहीं थी, लेकिन कंपनी नए नई जेनरेशन की बाइक पर कार्य कर रही है और संभवतः इसे भी भारतीय बाजार में लाया जा सकता है।

2020-Yamaha-R33

बाइक के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किए जाने की उम्मीद है और यह संभवत: 321सीसी के लिक्विड-कूल्ड, डीओएचसी इनलाइन, ट्विन-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड मोटर को जारी रखेगी। यह बाइक 42 पीएस की पावर और 30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। अगले साल लॉन्च होने जा रही इस बाइक का मुकाबला 2021 यामाहा YZF R3 (2021 Yamaha YZF R3), केटीएम आरसी 390 (KTM RC 390) और कावासाकी निंजा 300 (Kawasaki Ninja 300) से होगा।

3. NMax 155 (एनमैक्स 155)

यामाहा भारत में एनमैक्स 155 (NMax 155) मैक्सी स्कूटर को भी लाने की योजना बना रही है, इसे इंडोनेशियाई बाजार के लिए पिछले साल अपडेट किया गया था। अप्रैल 2020 में NMax 155 को थाईलैंड में लॉन्च किया गया था और इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Yamaha Nmax Maxi Scooter

इस मैक्सी-स्कूटर में पावर देने के लिए R15 V3.0 का 155 सीसी वाले मोटर के इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि 15.36पीएस की पावर और 13.9एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। इंडोनेशियन-स्पेक मॉडल में ट्रैक्शन कंट्रोल, वाई कनेक्ट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी सिस्टम आता है और हो सकता है यामाहा इस मैक्सी स्कूटर को इस साल के अंत में या 2021 की शुरुवात में लॉन्च कर सकता है।

4. 250cc Adventure (250सीसी एडवेंचर)

भारत में एडवेंचर टूरिंग बाइक्स की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और हाल के वर्षों में रॉयल एनफील्ड हिमालयन (Royal Enfield Himalayan) और हीरो एक्सपल्स200 (Hero XPulse 200) जैसी सस्ती बाइक्स पेश की जा रही है। लिहाजा कंपटीशन में बने रहने के लिए यामाहा भी पीछे नहीं रहना चाहती है। यामाहा आगामी नई FZ-25 पर बेस्ड एक नई एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन की योजना बना रही है।

Yamaha WR155R

इस बाइक में पावर देने के लिए FZ-25 की तरह बीएस6 नार्म्स वाले 249cc के एयर-कूल्ड, 2-वाल्व, SOHC, सिंगल-सिलेंडर मोटर का इस्तेमाल किया जा सकता है और यह इंजन 8,000 आरपीएम पर 20.8 पीएस की मैक्सिमम पावर और 6,000आरपीएम पर 20.1एनएम का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।