25वीं सालगिरह पर भारतीय ने पत्नी को उपहार में दी 8 करोड़ की Rolls Royce Cullinan

Rolls Royce Cullinan Delivery1

रॉल्स रॉयस कलिनन (Rolls Royce Cullinan) 6.75-लीटर के ट्विन टर्बो V12 इंजन द्वारा संचालित है जो 571 PS और 850 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है

कनाडा के वैंकूवर में एक पति ने अपनी पत्नी को शादी की 25वीं सालगिरह पर रॉल्स-रॉयस कुलिनन (Rolls Royce Cullinan) को गिफ्ट किया है। पति का नाम रीजी फिलिप (Reji Philip) है, जबकि पत्नी का नाम एनी फिलिप (Anie Philip) है। एनी फिलिप पूरे नार्थ अमेरिका में रॉल्स-रॉयस कुलिनन के मालिक होने के साथ पहली भारतीय महिला बन गयी है और पूरे विश्व में ऐसा करने वाले दूसरी मलयाली बन गई हैं। तस्वीरों में दोनों को शानदार व्हाइट कलर की 2020 रॉल्स रॉयस कलिनन एसयूवी के साथ देखा जा सकता है।

यह एसयूवी कंपनी की सबसे प्रमुख पेशकश में से एक है और इसे लक्जरी ऑफ-रोड व्हीकल के रूप में डेवलप किया गया है, इसलिए यह सभी तरह के रास्तों पर चलने में सक्षम है और पैसेंजर के आराम का भी पूरा ध्यान रखा गया है। नए एल्युमीनियम आर्किटेक्चर पर बनाई गई फैंटम के बाद कंपनी की ओर से पेश की गई ये दूसरी कार है।

रॉल्स रॉयस कलिनन की विशेषताओं की बात करें तो इसका बूट स्पेस 560 लीटर का है, जिसे सीटों को मोड़कर 1,930 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। डाइमेंशन में कलिनन 5,341 मिमी लंबी, 2,164 मिमी की चौड़ी और 3,295 मिमी के व्हीलबेस के साथ 1,835 मिमी ऊंची है।

Rolls Royce Cullinan Delivery2

इस कार को फीचर्स के रूप में अलर्टनैस असिस्टेंट (पैनोरमिक व्यू के साथ 4-कैमरा सिस्टम, ऑल राउंड विजिबिलिटी एन्ड हेलीकाप्टर व्यू), एक्टिव क्रूज़ कन्ट्रोल, कोलिजन वॉर्निंग, क्रॉस-ट्रैफिक वॉर्निंग, लेन डिपार्चर एन्ड लेन चेंज वॉर्निंग, 7×3 हाई-रिज़ॉल्यूशन हैडअप डिस्प्ले, वाई-फाई हॉटस्पॉट मिले हैं।

रॉल्स रॉयस (Rolls Royce) की यह कार 6.75-लीटर वी 12 इंजन के साथ आती है, जो 563 बीएचपी की पावर और 850 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों व्हील को पावर सप्लाई करता है। यह कार 15.0 किलोमीटर/लीटर की माइलेज देती है।

Rolls Royce Cullinan Delivery 1

कंपनी का दावा है कि यह कार 250 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है इसे गिज़्मो जैसी कई अपग्रेड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। यह कार ऑटो-लेवलिंग एयर सस्पेंशन के साथ री-इंजीनियर चेसिस के साथ भी है, जिसमें ‘ड्राइव और मैजिक कार्पेट राइड’ के लिए मजबूत ड्राइव और प्रोपेलर शाफ्ट हैं। फ्रंट एक्सल में डबल-विशबोन डिज़ाइन और रियर में 5-लिंक सेटअप है।

बता दें कि रॉल्स-रॉयस (Rolls Royce) एक ब्रिटिश लग्ज़री ऑटोमोबाइल कंपनी है, जिसका स्वामित्व बीएमडब्ल्यू एजी (BMW-AG) के पास है। रॉल्स-रॉयस की स्थापना चार्ल्स रॉल्स और हेनरी रॉयस ने साल 1904 में की थी और यह अपनी लग्ज़री कारों और क्वालिटी के लिए जाना जाता है। फिलहाल भारत में रॉल्स-रॉयस कुलिनन (Rolls Royce Cullinan) की कीमत 8.20 करोड़ (एक्स-शोरूम) रूपए है।