स्कोडा 2023 तक भारत में ला सकती है एक नई कॉम्पैक्ट SUV

Skoda Kliq

स्कोडा (Skoda) का यह सब-4-मीटर मॉडल भारत में कंपनी के 3.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा जो 2.0 प्रोजेक्ट की सफलता के बाद शुरू किया जाएगा

स्कोडा ऑटो इंडिया (Skoda Auto India) भारत में फॉक्सवैगन ग्रूप (Volkswagen Group) के रिकवरी फेस के हिस्से के रूप में इंडिया 2.0 प्रोजक्ट के लिए जिम्मेदारी ली है। कंपनी की इस नई रणनीति के तहत आने वाला पहला प्रोडक्ट एक मिड साइज की एसयूवी होगी, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किआ सेल्टोस (Kia Seltos), टाटा हैरियर (Tata Harrier), एमजी हेक्टर (MG Hector), निसान किक्स (Nissan Kicks) जैसी एसयूवी से होगा।

कहा जा रहा है कि इस मिड-साइज़ की एसयूवी को स्कोडा और फॉक्सवैगन की साझेदारी में डेवलप किय़ा जाएगा और यह विज़न इन कॉन्सेप्ट (Vision IN concept) पर बेस्ड होगा। इसके पहले कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2020 में तैगुन (Taigun) को प्रोडक्शन मॉडल के रूप में प्रदर्शित किया था। ऐसे में संभावना है कि दोनों एसयूवी में कई समानताएं होंगी।

इस एसयूवी को MQB A0 IN के प्लेटफार्म पर लोकल लेवल पर असेंबल किया जाएगा, ताकि अन्य निर्माताओं की तुलना में कीमत को प्रतिस्पर्धी रखा जा सके और ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके। इस एसयूवी का ऑर्टिटेक्चर कंपनी की बी-सेगमेंट सेडान के लिए भी हेल्प करेगी और अगले साल या 2022 तक फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) के रिप्लेसमेंट के रूप में कार्य करेगी।

Skoda Visionin Suv India

रिपोर्ट्स के अनुसार स्कोडा अपना वॉल्यूम बढ़ाने के लिए एक सब-4-मीटर एसयूवी पर भी काम कर रही है, जो कि हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue), मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (Maruti Suzuki Vitara Brezza), टाटा नेक्सन (Tata Nexon), फोर्ड इकोस्पोर्ट (Ford EcoSport) और महिंद्रा एक्सयूवी300 (Mahindra XUV300) के साथ मुकाबला करेगी।

स्कोडा के सीईओ बर्नहार्ड मैयर (Bernhard Maier) ने कहा है कि कंपनी का यह प्रोजेक्ट केवल इंडिया 3.0 प्रोजेक्ट का हिस्सा होगा और इसे 2023 के दौरान या 2022 के अंत तक 2.0 प्रोजेक्ट के सफलता के बाद लॉन्च किया जाएगा। इस साझेदारी में फॉक्सवैगन ग्रूप (Volkswagen Group) ज्यादा निवेश कर रही है और इंडिया 2.0 प्रोजेक्ट में 8,000 करोड़ रुपए के निवेश के साथ स्कोडा मिड-साइज़ एसयूवी बहुत हद तक कमीक (kamiq) की तरह दिखेगी और फॉक्सवैगन पांच-सीटर प्रीमियम एसयूवी के लिए ताइगुन (Taigun) नाम को बरकरार सकता है।

बता दें कि हाल ही में स्कोडा इंडिया (Skoda India) ने भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी स्कोडा कारोक (Skoda Karoq), स्कोडा रैपिड टीएसआई (Skoda Rapid TSI) और नई स्कोडा सुपर्ब (Skoda Superb) के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है।