टेस्टिंग के दौरान Toyota RAV4 फिर आई नजर, इस साल हो सकती है लॉन्च

Toyota RAV4

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भारतीय बाजार में जल्द ही RAV4 हाइब्रिड लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसे CBU रूट के माध्यम से देश में लाया जा सकता है

भारत की सड़कों पर एक बार फिर से टोयोटा RAV4 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। यह कार गुजरात में नवसारी के पास अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग पर देखी गई है, जिससे इस कार के रियर डिजाइन के बारे में कई जानकारी मिल रही है। भारत में इस कार को इस साल की दूसरी छमाही के दौरान लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

जैसा कि हमने पहले ही बताया कि सामने आई तस्वीरों में एसयूवी का केवल रियर दिखाई दिया है, जो कि इंटरनेशनल-कॉन्सेप्ट मॉडल के समान है। पिछली तस्वीरों में हम पहले ही पुष्टि कर चुके हैं कि यह टेस्टिंग प्रोपोटाइप टोयोटा RAV4 का हाइब्रिड एडिशन है, जो कि हाइब्रिड पावरट्रेन में 2.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ है और CVT और इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ है।

FWD मॉडल (215 BHP पीक पॉवर) को सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया गया है, जबकि AWD वैरिएंट (221 BHP) ड्यूल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आता है। अटकलों के अनुसार टोयोटा इस एसयूवी को CBU रूट के माध्यम से भारतीय बाजार में लाने की योजना बना रही है, जिसे लिमिटेड संख्या में आयात किया जाएगा, क्योंकि भारत सरकार एक निर्माता को सालाना आधार पर 2,500 यूनिट को ही लाने की अनुमति देती है।

Toyota-RAV4-spied-in-Gujarat-2

बता दें कि यह जापानी कार निर्माता कंपनी पहले से ही भारत में Vellfire लक्ज़री MPV की बिक्री करती है। हालांकि भारत में इसकी बिक्री बहुत कम है, लेकिन टोयोटा RAV4 के साथ इस संख्या के बढ़ने की उम्मीद है। टोयोटा RAV4 विदेशों में एक बेहद लोकप्रिय एसयूवी है, जिसकी व्यावहारिकता, उपकरणों आदि के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया जा सकता है।

इंटरनेशनल स्पेक एडिशन में एलईडी हेडलैम्प्स, एलईडी टेललैंप्स, डिजिटल रियर-व्यू मिरर, टोयोटा रिमोट कनेक्ट, ऑटो ब्रेकिंग, रियर-क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट के साथ ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, 8 एयरबैग आदि मिलते हैं। RAV4 को टोयोटा सेफ्टी सेंस 2.0 सूट भी मिलता है।

Toyota-RAV4-spied-in-Gujarat-1

जो पैदल यात्री का पता लगाने और ऑटो आपातकालीन ब्रेकिंग के साथ, रडार-आधारित क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमेटिक हाई बीम, लेन असिस्ट, लेन असिस्ट अलर्ट और सड़क सहायता प्रदान करता है। हम एसयूवी के साथ उम्मीद करते हैं कि सिग्नेचर आईडेंटिटी के साथ-साथ ऊपर दिए गए यह सारे फीचर भारत में टोयोटा RAV4 पर भी पेश किए जाएंगे।

भारत में लॉन्च होने के बाद टोयोटा RAV4 की कीमत लगभग 60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए के आस-पास होगी, जो कि इसे भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली प्रीमियम एसयूवी टोयोटा फॉर्च्यूनर की तुलना में काफी महंगा बना देगी। भारत में RAV4 का कोई प्रत्यक्ष प्रतिस्पर्धी नहीं है, लेकिन यह कैमरी और वेलफायर की तरह एक आला उत्पाद होगा।