भारत में 2021 Suzuki Hayabusa 26 अप्रैल 2021 को होगी लॉन्च

Suzuki Hayabusa

नई सुज़ुकी हायाबुसा को अपने नए अवतार में अपडेट के साथ कुछ नए फीचर्स मिलने जा रहे हैं और इसकी कीमत लगभग 17 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए हो सकती है

सुजुकी हायाबुसा (Suzuki Hayabusa) भारत में एक लोकप्रिय प्रोडक्ट रही है और अब इस मोटरसाइकिल के नए वर्जन को भारत में लाया जा रहा है। कंपनी ने इस बाइक के नए अवतार को 26 अप्रैल 2021 को लॉन्च करने का फैसला किया है। नई पीढ़ी की सुजुकी हायाबुसा को अपडेट की मेजबानी मिलती है, लेकिन पावर आउटपुट में भी कुछ बदलाव देखे जाएंगे।

भारत में लॉन्च होने के बाद इस बाइक का मुकाबला कावासाकी निंजा H2 से होगा। इससे पहले स्थानीय रूप से असेंबल की जा रही सुजुकी हायाबुसा की भारत में प्रतिस्पर्धी कीमत थी, लेकिन आगामी अवतार महंगा होगा और इसकी कीमत लगभग 17 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) हो सकती है। नया जेनरेशन होने के कारण जापानी निर्माता ने विकासवादी डिजाइन अपडेट पेश किए हैं।

इस अल्टीमेट स्पोर्ट्स टूरर में सबसे बड़ा बिंदु नया इलेक्ट्रॉनिक सहायता पैकेज है. जबकि डिजाइन हाइलाइट्स में अपडेट एलईडी हेडलाइट्स, नया फ्यूल टैंक डिजाइन, फिर डिज़ाइन किए गए बॉडी पैनल, नए लंबे क्रोम-प्लेटेड एग्जास्ट सिस्टम आदि हैं। हायाबुसा को ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न गोल्ड, मेटालिक मैट स्वॉर्ड सिल्वर/कैंडी डारिंग रेड, पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट/मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू के साथ तीन कलर में पेश किया जाता है, जिसे भारत में भी पेश किया जा सकता है।

Suzuki Hayabusa

भारत में इस मोटरसाइकिल के 1,340 सीसी इनलाइन चार-सिलेंडर इंजन इंजन को बीएस6 मानकों के अनुरूप बनाने के लिए अपडेट किया जाएगा। यह इंजन 9,700 आरपीएम पर 187.7 एचपी की अधिकतम पावर और 7,000 आरपीएम पर 150 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। पावरट्रेन एक बेहतर छह-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है।

नए ब्रेम्बो स्टाइलमा ब्रेक के कारण बाइक के ब्रेकिंग क्षमताओं में सुधार की उम्मीद है। इसमें बी-डाइरेक्शनल क्विकशिफ्टर, मध्य में TFT के साथ एक अपडेटेड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रोटल, संशोधित एयर इनटेक, इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (S.I.R.S) के साथ प्री-सेट पैटर्न जैसे कई इक्वीपमेंट हैं।

Suzuki Hayabusa

हायाबुसा में पाँच ड्राइव मोड, छह-एक्सिस आईएमयू यूनिट, लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस, इंजन ब्रेक कंट्रोल, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल, एक्टिव स्पीड लिमिटर, पावर मोड सेलेक्टर, क्रूज़ कंट्रोल आदि मिलता है। यह बाइक 2,180 मिमी लंबी, 735 मिमी चौड़ी और 1,480 मिमी ऊंची है। बाइक में 800 मिमी सीट ऊंचाई के साथ 1,165 मिमी लंबा व्हीलबेस है। इसका कुल वजन 264 किलोग्राम और ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है।