वीडियो में जानें 2021 Bajaj Pulsar NS 125 की प्रमुख डिटेल्स

BAJAJ PULSAR NS 125

बजाज पल्सर NS 125 को 125cc DTS-i इंजन मिला है जो 12 पीएस की अधिकतम पावर और 11 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है और यह 5-स्पीड गियरबाक्स के साथ आती है

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने एक बार फिर से अपने पल्सर रेंज का विस्तार किया है और कंपनी ने NS सीरीज में एक नई मोटरसाइकिल बजाज पल्सर NS 125 (Bajaj Pulsar NS 125) को जोड़ा है, जिसकी कीमत भारत में 93,690 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तय की है। यह एंट्री लेवल स्पोर्ट्स बाइक देश में बिक्री के लिए उपलब्ध पल्सर 125 की तुलना में लगभग 15-20 हजार रूपए ज्यादा महंगी है।

हालांकि बजाज पल्सर नस 125 अपने प्रमुख कॉम्पिटेटर केटीएम ड्यूक 125 के मुकाबले करीब 70,000 रूपए तक सस्ती है। नई पल्सर NS 125 को बीच ब्लू, फ़िजी ऑरेंज, बर्नट रेड और पेवर ग्रे के साथ 4 रंग विकल्पों में पेश किया गया है, जबकि इसे मेटालिक कलर फिनिश मिलता है और इसमें ब्रांज कलर के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इस वीडियो को जेट व्हील द्वारा शेयर किया गय़ा है, जिसमें इस बाइक के बारे में कई जानकारी प्राप्त होती है।

कई सेगमेंट फर्स्ट विशेषताओ के साथ लॉन्च हुई पल्सर NS 125 पैरीमीटर फ्रेम पर बनी है और यह बेहतर हैंडलिंग सुविधाएं प्रदान करती है। बजाज पल्सर NS 125 को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं। इस बाइक को कम कीमत में एडवेंचर बाइक की चाह रखने वाले खरीदारों के लिए ध्यान में रखकर पेश किया गया है और इसे ट्विन पायलट लैंप, ट्विन स्ट्रिप एलईडी टेल लैंप और स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ सिग्नेचर वुल्फ आई हेडलैंप क्लस्टर के साथ स्पोर्टी फीचर्स मिलते हैं।

पल्सर NS 125 का वजन इसके रेग्यूलर वर्जन 125 के मुकाबले करीब 4 किलोग्राम ज्यादा है। रेग्यूलर बाइक का वजन 140 किलोग्राम है तो वहीं एनएस वेरिएंट का वजन 144 किलोग्राम है। डाइमेंशन की बात करें तो यह 1,012 मिमी लंबे व्हीलबेस के साथ 2,012 मिमी लंबी है। इसकी चौड़ाई 810 मिमी है, जबकि इसकी ऊंचाई 1,078 मिमी है। इस बाइक को 179 मिमी की ग्राउंड क्लीयरेंस मिला है, जबकि सीट हाइट 805 मिमी है। यह 17 इंच के अलॉय व्हील्स पर सवारी करती है।

बजाज पल्सर NS 125 को पावर देने के लिए समान 125cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड DTS-i इंजन मिला है। यह इंजन पल्सर 125 को भी पावर देता है, जो कि 5,500 आरपीएम पर 12 पीएस की पावर और 7,000 आरपीएम पर 11 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5 स्पीड गियरबाक्स के साथ पेश किया गया है।

 

ब्रेकिंग की बात करें तो इसे सीबीएस के साथ फ्रंट में 240 मिमी का डिस्क और रियर में 130 मिमी का ड्रम ब्रेक मिलता है। बता दें कि पल्सर की बिक्री में भारी बढ़ोतरी को देखते हुए बजाज ने 125 सीसी रेंज की इस नई बाइक को लॉन्च किया है, जिसके साथ कंपनी को पल्सर रेंज की बिक्री को और अधिक बढ़ाना है। इस स्टाइलिश एंट्री लेवल बाइक को मूलरूप से युवा बाइकर्स को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।