FY2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर – Activa, Jupiter, Dio, Ntorq

TVS NTorq Marvel Super Squad Edition Launched-Iron-Man-To-Captain-America-1-2

हीरो मोटोकॉर्प ही एक ऐसा निर्माता रहा जिसने अपने तीनों स्कूटरों में सकारात्मक बिक्री वृद्धि दर्ज की है, जबकि होंडा एक्टिवा ने बिक्री का नेतृत्व किया है

वित्त वर्ष 2020-21 में होंडा ने अपने एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर की 19,39,640 यूनिट की बिक्री की है, जबकि FY2020 में यह आंकड़ा 25,91,059 यूनिट का था। इस तरह इस स्कूटर की बिक्री में 25 फीसदी की गिरावट देखी गई, लेकिन इसके बावजूद भी पूरे साल होंडा के इस स्कूटर ने इस सेगमेंट की बिक्री का नेतृत्व किया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टॉप 10 शामिल चार स्कूटरों को छोड़कर अन्य सभी मॉडलों ने स्पष्ट रूप से अपनी बिक्री में गिरावट दर्ज की है। स्कूटर की बिक्री में दूसरा स्थान टीवीएस जुपिटर को मिला, जिसकी 5,40,466 यूनिट बेची गई, जबकि FY2020 के दौरान यह आंकड़ा 5,95,467 यूनिट का था, जो कि 9 प्रतिशत की गिरावट है।

तीसरा स्थान होंडा डियो (Honda Dio) को मिला, जिसकी 3,14,417 यूनिट बेची गई। इसके मुकाबले इस स्कूटर की बिक्री अप्रैल 2019 से लेकर मार्च 2020 की अवधि के दौरान 4,39,799 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की गिरावट है। इसके बाद चौथा स्थान टीवीएस एनटॉर्क (TVS Ntorq) को 2,51,491 यूनिट के साथ मिला, जो कि FY2020 में 2,65,016 यूनिट था।

activa vs jupiter

Top 10 Scooters (YoY) Sales In FY2021 Sales In FY2020
1. Honda Activa (-25%) 19,39,640 25,91,059
2. TVS Jupiter (-9%) 5,40,466 5,95,467
3. Honda Dio (-29%) 3,14,417 4,39,799
4. TVS Ntorq (-5%) 2,51,491 2,65,016
5. Hero Pleasure (31%) 2,03,594 1,55,329
6. Hero Destini (27%) 1,44,332 1,13,944
7. Yamaha RayZR (22%) 1,30,648 1,07,485
8. Yamaha Fascino (-35%) 1,08,496 1,66,491
9. Hero Maestro (1%) 95,533 94,533
10. TVS Pep+ (-1%) 89,147 90,309

इस तरह एनटॉर्क ने भी अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 5 फीसदी की गिरावट देखी है, जबकि हीरो प्लेजर (Hero Pleasure) की 31 फीसदी की वृद्धि के साथ 2,03,594 यूनिट बेची गई, जो कि पिछले साल 1,55,329 यूनिट था। इसी तरह हीरो डेस्टिनी (Hero Destini) ने भी अपनी बिक्री में 27 फीसदी की वृद्धि देखी है, जो कि FY2020 में 1,13,944 यूनिट के मुकाबले 1,44,332 यूनिट रही।

सातवें स्थान पर रहने वाले यामाहा RayZR तीसरा ऐसा स्कूटर रहा, जिसकी बिक्री में वृद्धि देखी गई और वित्त वर्ष 2020-21 में 22 फीसदी की वृद्धि के साथ इसकी 1,30,648 बेची गई, जबकि FY2020 में यह आंकड़ा 1,07,485 यूनिट का था। हालांकि आठवें स्थान पर रहने वाले यामाहा Fascino ने 35 फीसदी की गिरावट देखी और FY2020 में 1,66,491 यूनिट के मुकाबले इसकी 1,08,496 यूनिट की बिक्री हुई।

Hero-Destini-and-Maestro-100-million-edition.jpg

लिस्ट में नौवें स्थान पर रहने वाले हीरो मैस्ट्रो (Hero Maestro) ने 1 फीसदी की वृद्धि देखी, जिसकी 95,533 यूनिट बेची गई, जबकि FY2020 में यह आंकड़ा 94,533 यूनिट का था, वहीं दसवें स्थान पर रहने वाले टीवीएस पेप प्लस (TVS Pep+) की बिक्री में 1 फीसदी की गिरावट आई है और FY2021 में इसकी 89,147 यूनिट की बिक्री हुई। पिछले वित्त वर्ष में इस स्कूटर की 90,309 यूनिट बेची गई थी।