भारत में उपलब्ध टॉप 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलें [April 2021]

Hero-HF-100-front-three-quarter

यहाँ हम आपको भारत में उपलब्ध ऐसी टॉप 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप भारतीय दोपहिया वाहन बाजार में खरीद सकते है

हाल के दिनों में भारतीय बाजार में ऑटोमोबाइल सेक्टर में गाड़ियों की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, फिर वह चाहे वह दोपहिया वाहन हो या फिर कारें हो। इसका मुख्य कारण स्टील जैसे कच्चे माल की बढ़ती लागत है। हालांकि राहत की बात यह है कि भारत में अभी भी ऐसी कई मोटरसाइकिलों के विकल्प उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें सस्ती हैं। हम इस लेख में आपको ऐसी ही 5 सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों के बारे में बताने जा रहे हैः

1. बजाज CT100 (Bajaj CT100)

बजाज सीटी 100 को दो वेरिएंट्स किक स्टार्ट (KS) और इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) में खरीदा जा सकता है, जिसकी कीमत 49,152 रूपए और 53,4988 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। पावर देने के लिए इस मोटरसाइकिल को 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो कि 7.9 पीएस की पीक पावर और 8.34 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन को 4-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

Bajaj-CT100-kadak

2. हीरो HF 100 (Hero HF 100)

हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने अपनी रेंज में एक नई एंट्री-लेवल कम्यूटर मोटरसाइकिल जोड़ी है, जो कि हीरो HF 100 है। कंपनी ने इस नई बाइक की कीमत 49,400 (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तय की है, जो कि इसे ब्रांड के लाइनअप में सबसे सस्ती मोटरसाइकिल बनाता है। पावर देने के लिए मोटरसाइकिल को 97.2 सीसी एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो HF डिलक्स के समान है। यह इंजन 8.02 PS की पीक पावर और 8.05 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, और यह 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

Hero-HF-100-side

3. बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100)

बजाज प्लैटिना 100 मूल रूप से CT100 का थोड़ा अपमार्केट वर्जन है, जिसमें स्टाइलिश ग्राफिक्स और ऑफर पर कुछ और फीचर हैं। खरीददारों के लिए यह बाइक किक स्टार्ट, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ फ्रंट डिस्क के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 52,915 रूपए से लेकर 63,424 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। यह 102cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आती है जो 7.9 PS की पावर और 8.3 Nm का टॉर्क उत्पन करता है, जिसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj platina kick start

4. टीवीएस स्पोर्ट (TVS Sport)

बजाज CT100 की तरह ही टीवीएस स्पोर्ट को किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ पेश किया जाता है, जिसकी कीमत 56,130 रूपए और 62,980 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। मोटरसाइकिल को 109.7cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 8.29 PS की पावर और 8.7 Nm का ट़ॉर्क जेनरेट करता है। यह यूनिट 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

tvs sport

5. होंडा CD 110 ड्रीम (Honda CD 110 Dream)

होंडा सीडी 110 ड्रीम होंडा की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल है, जो कि स्टैंडर्ड और डीलक्स के साथ दो वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसका मुख्य अंतर पेंट विकल्प है। वहीं स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 64,421 रूपए और डीलक्स वेरिएंट की कीमत 65,421 रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) है। मोटरसाइकिल को 109.51cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि 8.79 पीएस की पावर और 9.30 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।