LED हेडलाइट के साथ 5 किफायती बाइक – Star City Plus से Apache RTR तक

TVS Apache RTR 1604V

यहाँ भारत में मौजूद 5 ऐसी किफायती मोटरसाइकिलों के बारे में बताया जा रहा, जो कि एलईडी हेडलाइट के साथ उपलब्ध हैं

भारत में 1 अप्रैल 2020 से नया बीएस6 नार्म्स लागू हुआ है और लगभग सभी निर्माताओं ने अपने मौजूदा प्रोडक्ट को अपग्रेड कर दिया है। इसके अलावा अब नए प्रोडक्ट भी बीएस6 मानकों के हिसाब से ही लॉन्च किए जा रहे हैं, जिसकी वजह से इनकी कीमत में भी वृद्धि देखी गई है। हालांकि अगर प्रोडक्ट फीचरफुल और बढिया हो तो कीमत कोई ज्यादा मायने नहीं रखती है।

मोटरसाइकिल सेगमेंट बात करें तो भारत में कम्यूटर सेगमेंट की बाइक्स सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन अगर वह बाइक फीचर्सफुल है तो थोड़ा प्रीमियम होने के बाद भी बहुत ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है। हालांकि हम इस लेख में आपको भारत में उपलब्ध ऐसी बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी कीमतें कम भी हैं और ज्यादा भी। साथ ही ये सभी बाइक्स एलईडी हेडलाइट के साथ हैं।

1. टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus)

टीवीएस स्टार सिटी प्लस में एक शार्प फ्रंट फेसिया दिया गया है जिसमें रिडिजाइन किया गया एग्ज़ॉस्ट शील्ड और डुअल-टोन सीट है। इससे भी महत्वपूर्ण बात, स्टार सिटी प्लस सबसे सस्ती बाइक है जिसे आप फुल-एलईडी हेडलैंप के साथ खरीद सकते हैं।

TVS Starcity+

बाइक में आपको सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के ठीक बगल में स्थित यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी मिलता है। इस बाइक की कीमत 64,495 (शोरूम) रुपये से शुरू होता है। टीवीएस स्टार भारत की सबसे किफायती बाइक भी है, जो सबसे ज्यादा माइलेज देता है।

2. होंडा एसपी 125 (Honda SP 125)

होंडा एसपी 125 को इस साल की शुरूआत में भारत में लॉन्च किया गया था और यह मूलरूप से सीबी शाइन एसपी की तरह है। हालांकि, इसमें एलईडी हेडलैंप और इंजन किल स्विच जैसे मामूली कॉस्मेटिक अपडेट मिलते हैं। बाइक को नई स्टाइल के साथ पेश किया गया है।

Honda Sp125

बीएस6 के साथ बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसका पावरट्रेन है। एसपी 125 को पावर देने के लिए एक बड़ा 124cc वाला फ्यूल इंजेक्टेड इंजन मिला है, जो कि 10.88PS की पावर और 10.9Nm का टार्क जेनरेट करता है। यह आउटपुट CB शाइन के मुकाबले 0.57PS की पावर और 0.6Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत 75,010 रुपये से शुरू होता है।

3. यामाहा एफजेड-एफआई (Yamaha FZ-Fi)

भारत में यामाहा एफजेड-एफआई की 150-160 सीसी मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग है और इसलिए यह आश्चर्यजनक नहीं है कि निर्माता ने ग्राहकों को लुभाने के लिए इसमें कई विशेषताओं को जोड़ा है। नवीनतम अपडेट के साथ इसे नया रूप मिला है और इसे अपग्रेड एर्गोनेमिक के साथ बेहतर सुविधाएँ मिलती है।

Yamaha FZ fi

इसमें एक ऑल-न्यू फ्रंट स्प्लिट हेडलाइट डिज़ाइन मिलता है, जहाँ हाई बीम के रूप में काम करता है। यह बाइक अपने नए टैंक के साथ और भी स्टाइलिश दिखती है और स्टबी एग्जॉस्ट और चंकी टायर मिलते हैं। भारत में यामाहा एफजेड-एफआई की कीमत 1,02,700 रुपये से शुरू होता है।

4. हीरो एक्सट्रीम 160R (Hero Xtreme 160R)

हीरो मोटोक़ॉर्प देश की सबसे बड़ी बाइक निर्माता कंपनी है और इसके बेड़े में हीरो Xtreme 160R भी शामिल है, जिसे कुछ ही महीने पहले भारत में लॉन्च किया गया था। भारत में अक्टूबर में इस बाइक की 12,000 यूनिट से भी ज्यादा यूनिट बेची गई है।

Hero Xtreme 160R2

बाइक काफी स्पोर्टी दिखती है और कई फीचर से लैस की गई है। भारत में यह बाइक टीवीएस अपाचे 160 4V के मुकाबले है और इसके हाइलाइट्स में फुल-एलईडी लाइटिंग, फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन, एक साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ और सिंगल-चैनल एबीएस शामिल हैं। इसकी कीमत 1,02,000 रूपए से शुरू होती है।

5. टीवीएस अपाचे 160 4V (TVS Apache RTR 160 4V)

अपाचे RTR 160 4V भारत में 150-160c सेगमेंट की सबसे शानदार बाइक है और इसकी बिक्री काफी अच्छी है। हाल ही में कंपनी ने बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं, अक्टूबर 2020 में अपाचे सीरीज की 44,000 से भी ज्यादा यूनिट बेची गई हैं।

TVS Apache RTR 1604V

इस बाइक को इसका दमदार रिफाइन इंजन, गुणवत्ता और संस्पेंशन सेटअप का निर्माण खास बनाता है और फीचर्स में इसे आल-एलईडी हेडलैम्प, जीटीटी (ग्लाइड थ्रू ट्रैफिक) और एक ब्लूटूथ सक्षम डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। भारत में इसकी शोरूम कीमत 1,05,500 रूपए है।