2020 महिंद्रा थार को स्टैण्डर्ड के रूप में मिल सकती है फ्रंट-फेसिंग सीट

2020 Mahindra Thar

दूसरी जेनरेशन महिंद्रा थार को हाल ही में किए गए ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में शानदार स्कोर मिला है, जो कि इसे एक सुरक्षित कार बनाता है

महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने 2 अक्टूबर 2020 में भारत में अपनी बहुप्रतीक्षित ऑफरोडर एसयूवी महिंद्रा थार (2020 Mahindra Thar) के दूसरे जेनरेशन को लॉन्च किया था और इसे भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। इस कार की अब तक 20,000 से भी ज्यादा यूनिट की बुकिंग हो चुकी है, जबकि कंपनी ने इसके लिए डिलिवरी भी शुरू कर दी है।

हाल ही में महिंद्रा थार एसयूवी का ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट (Global NCAP) हुआ है, जिसे एडल्ट और चाइल्ड दोनों प्रोटेक्शन में 4-4 स्टार की दमदार सेफ्टी रेटिंग मिली है, जो कि इसे मजबूत एसयूवी बनाता है। ऐसे में अब महिंद्रा इसके बेस वेरिएंट एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट्स में भी फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स देने के बारे में सोच रही है।

बता दें कि महिंद्रा 6 सीटर साइड फेसिंग सीट्स के साथ आती है। साथ ही इन सीटों के लिए सिर्फ लैप सीट बेल्ट्स उपलब्ध हैं जबकि फ्रंट सीट्स पर थ्री पॉइंट सीट बेल्ट उपलब्ध है। इससे कार के सेफ्टी रेटिंग पर फर्क पड़ सकता है। इस वजह से कंपनी इसमें बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।

Mahindra Thar

संभवतः इसी बदलाव के लिए कंपनी ने हाल ही में एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट्स की बुकिंग बंद कर दी है, इसकी बुकिंग की शुरूआत जनवरी 2021 से फिर शुरू कर सकती है और फॉरवर्ड फेसिंग सीटें स्टैंडर्ड फिटमेंट के तौर पर दी जा सकती है।

बता दें कि इस तरह की शानदार सेफ्टी रेटिंग पाने के लिए गाड़ी में फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स का होना जरूरी है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसकी फॉरवर्ड फेसिंग सीटों पर थ्री पॉइन्ट सीटबेल्ट दी गई है जो पैसेंजर्स को सुरक्षित रखती है। चाइल्ड सेफ्टी के मामले में इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट्स दिए गए हैं जो बच्चो को प्रोटेक्ट करने में काफी अहम भूमिका निभाता हैं।

2020 Mahindra Thar

महिंद्रा थार को भारत में 9.80 लाख रुपये के शुरूआती कीमत में पेश किया गया था। भारत में यह एसयूवी आगामी बीएस6 फोर्स गुरखा और मारुति जिम्नी के मूकाबले हैं। नए फिटमेंट वाली एसयूवी जनवरी 2021 तक फिर से उपलब्ध हो सकती है, जबकि फॉरवर्ड फेसिंग सीट्स के साथ थार की कीमत 20,000 रुपए ज्यादा हो सकती है।