75,000 रूपए के अंदर भारत की टॉप 5 BS6 बाइक्स

Bajaj Pulsar 125 Split Seat

एन्ट्री लेवल की ये सभी मोटरसाइकिल हाल ही में बीएस6 में अपग्रेड की गई हैं और इन्हें कुछ नए फीचर्स के साथ पावरफुल व पहले से बेहतर इंजन प्राप्त हुआ है

भारतीय मोटरसाइकिल और स्कूटर उद्योग दुनिया के सबसे बड़े उद्योगों में से एक हैं और ज्यादातर बिक्री या तो स्कूटर की होती है या फिर इसमें कम्यूटर सेगमेंट की बाइक शामिल हैं। हालांकि अब जबकि देश में बीएस6 नार्म्स लागू हो गया है और अपग्रेडेट स्कूटर व बाइक की बिक्री भी शुरू हो गई है। तब भी कई लोगों के सामने बजट वाली बाइक्स का चुनाव करना कठिन कार्य हो सकता है। लिहाजा हम इस लेख में आपको 75,000 रुपए से कम की ऐसी 5 बीएस6 नार्म्स वाली मोटरसाइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो देखने में प्रीमियम लगती है और इनकी क्षमता 110सीसी से 125सीसी तक हैः

1. TVS Star City+  (टीवीएस स्टार सिटी+)

भारत की सबसे सस्ती बीएस6 बाइक में सबसे पहला नाम टीवीएस स्टार सिटी+ (TVS Star City +) का लिया जा सकता है, क्योंकि इसकी कीमत केवल 62,784 रुपए (एक्स-शोरूम) है। 109.7सीसी के सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन से संचालित होने वाली यह बाइक 8.7 पीएस की पावर और 6.03 एनएम की टॉर्क जेनरेट करती है। इस बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन आता है।

2. Hero Super Splendor (हीरो सुपर स्प्लेंडर)

हीरो सुपर स्प्लेंडर (Hero Super Splendor) मोटरसाइकिल भारत में काफी लोकप्रिय है और यह ड्रम ब्रेक व डिस्क ब्रेक के दो वैरिएंट में ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 68,150 रुपए और 71,650 रुपए (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इस मोटरसाइकिल को 124.7cc वाला एयर-कूल्ड, OHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिला है, जो 10.87 PS की मैक्सिमम पावर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। सुपर स्प्लेंडर भी हीरो की xSens तकनीक से लैस है।

Hero Super Splendor

3. Bajaj Pulsar 125 (बजाज पल्सर 125)

युवाओं के बीच बजाज पल्सर की सीरीज काफी पॉप्यूलर है और पल्सर 125 कंपनी की पल्सर रेंज की सबसे सस्ती बाइक है, जो ग्राहकों के लिए केवल 70,995 रुपए (एक्स-शोरूम) में उपलब्ध है। यह बाइक 124.4सीसी के सिंगल-सिलेंडर FI इंजन से लैस है जो 11.8 PS की पावर और 10.8 Nm का टॉर्क डेवलप करती है। सस्पेंशन ड्यूटी टेलिस्कोपिक फोर्क द्वारा कंट्रोल की जाती है।

Model Engine Price
1. TVS Star City + 109.7 cc Rs 62,784
2. Hero Super Splendor Drum / Disc 124.7 cc Rs 68,150 / Rs 71,650
3. Bajaj Pulsar 125 Drum 124.4 cc Rs 70,995
4. Honda SP 125 Drum 124 cc Rs 73,452
5. Hero Glamour Drum / Disc 124.7 cc Rs 69,750 / Rs 73,250

4. Honda SP 125 (होंडा एसपी 125)

होंडा एसपी 125 (Honda SP 125) पिछले साल ही बीएस6 में अपग्रेड होने वाली कंपनी की पहली बाइक थी और ड्रम ब्रेक एडिशन के लिए इसकी कीमत 73,452 रुपए (एक्स-शोरूम) है। बाइक को संचालित करने के लिए 124.73सीसी वाले एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 10.88 PS की पावर जेनरेट करती है। बाइक को 5-स्पीड गियरबॉक्स द्वारा कंट्रोल किया जाता है।

BS6 Hero Glamour

5. Hero Glamour (हीरो ग्लैमर)

बीएस6 हीरो ग्लैमर (Hero Glamour) को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। ड्रम वेरिएंट में इस मोटरसाइकिल की कीमत 69,750 रुपए और डिस्क वेरिएंट के लिए 73,250 रुपये (एक्स-शोरूम) है। पावर देने के लिए इस मोटरसाइकिल में 124.7 सीसी के सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है और यह 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। पावर और टॉर्क रेसियो की बात करें तो यह क्रमशः 10.87 PS और 10.6 Nm है।