Tata HBX माइक्रो-एसयूवी 10% मार्केट शेयर तक पहुँचने में टाटा की करेगी मदद

tata HBX

आगामी टाटा HBX की कीमत लगभग 4 – 5 लाख रुपये होने की उम्मीद है और इसका मुकाबला महिंद्रा KUV100 NXT और मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों से होगा

2020 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने टाटा एचबीएक्स (Tata HBX) नाम की एक माइक्रो-एसयूवी के कॉन्सेप्ट का खुलासा किया था, जिसके प्रोडक्शन एडिशन को टाटा हॉर्नबिल (Tata Hornbill) का नाम दिया जा सकता है। इस कार को एक्सपो में प्री-प्रोडक्शन फॉर्म में अनावरण किया गया था, जबकि इसके उत्पादन प्रोपोटाइप को कई बार भारत की सड़को पर टेस्टिंग के दैरान देखा गया है।

भारत में आगामी टाटा एचबीएक्स को आने वाले महीनों में लॉन्च किया जा सकता है और इसका मुकाबला महिंद्रा KUV100 NXT के साथ-साथ मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों से होगा। हार्नबिल को लेकर कार निर्माता का मानना ​​है कि यह नई कार भारत में टाटा के बाजार हिस्सेदारी को 10 प्रतिशत तक पहुँचने में मदद कर सकती है।

बता दें कि इस वक्त भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी 8.9 फीसदी है। टाइम्स ऑफ इंडिय़ा की एक नई रिपोर्ट के अनुसार HBX कार निर्माता को देश में अपनी पैठ बढ़ाने में मदद करेगा। इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में भारत में नई जेनरेशन की सफारी एसयूवी को लॉन्च किया है और इन दोनों कारों के साथ कंपनी अपने 40,000 यूनिट की बिक्री का लक्ष्य लेकर चल रही है।

टाटा एचबीएक्स कंपनी के इम्पैक्ट 2.0 डिज़ाइन लैंग्वेज पर आधारित होगी, इसलिए इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप के साथ मस्कुलर फ्रंट-एंड मिलेगा। कार के दोनों सिरों पर फॉक्स स्किड प्लेट मिलेगी, जो इसकी समग्र टफ अपील को बढ़ाने में मदद करेगी। रियर में कार को ट्राई-एरो के आकार की एलईडी टेललाइट्स मिलेंगी।

एचबीएक्स को पावर देने के लिए 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर रेवोट्रॉन नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन Altroz, Tiago और Tigor में भी ड्यूटी पर है जो 86 पीएस की अधिकतम पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क उत्पन करता है। इस यूनिट को संभवतः 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ एक वैकल्पिक स्वचालित गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

टाटा HBX की कीमत 4 से 5 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है और यह कंपनी के पोर्टफोलियो में नेक्सन के नीचे होगी और सबसे सस्ती एसयूवी होगी। फीचर्स में इसे 7 इंच की फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज़ कंट्रोल और हरमन प्रीमियम ऑडियो सिस्टम मिलेगा।