जनवरी 2021 की बिक्री में TVS iQube ने Bajaj Chetak Electric को पछाड़ा

TVS-Iqube-Vs-Chetak-Electric

जनवरी 2021 में TVS ने iQube की कुल 211 यूनिट की बिक्री की, जबकि बजाज चेतक की केवल 30 यूनिट की बिक्री हुई

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में बढ़ती लोगों की रुचि के साथ कई स्टार्टअप और टेक कंपनियों ने अपने नए प्रोडक्ट को बाजार में लॉन्च किया है। इस सेगमेंट की कुछ प्रमुख कंपनियों में हीरो इलेक्ट्रिक, ओकिनावा, एम्पीयर, एथर और रिवोल्ट शामिल हैं। हालांकि आज भी लोग भारत में स्थापित ऑटो कंपनियों से ही प्रोडक्ट खरीदना पसंद करते हैं, जिसका विकल्प काफी हद तक बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब पूरा कर रहा है।

बता दें कि बजाज चेतक इलेक्ट्रिक (Bajaj Chetak Electric) और टीवीएस iQube (TVS iQube) दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पिछले साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। चेतक को पुणे में लॉन्च किया गया था, वहीं बेंगलुरु में iQube को लॉन्च किया गया था। बजाज ने बाद में चेतक को बेंगलुरु में भी पेश किया, जबकि iQube का हाल ही में दिल्ली में विस्तार किया गया है।

दोनों स्कूटरों की ओवरआल बिक्री को देखा जाए तो चेतक ने अभी भी iQube पर अपनी बढ़त जारी राखी है, लेकिन बात दिसंबर 2020 और जनवरी 2021 में दोनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री को लेकर करें तो iQube ने आश्चर्यजनक रूप से चेतक पर बढ़त बना ली है, जो कि iQube के लिए एक सकारात्मक संकेत भी है।

बता दें कि iQube की दिसंबर 2020 में जहाँ 58 यूनिट और जनवरी 2021 में 211 यूनिट बेची गई, वहीं चेतक का आकड़ा क्रमशः 3 और 30 यूनिट ही रहा, जो कि iQube के मुकाबले बहुत कम है। लेकिन ओवरआल रेसियो की बात करें तो बजाज चेतक की अब तक भारत में 1,367 यूनिट बेची जा चुकी है, वहीं iQube का आंकड़ा केवल 577 यूनिट का ही है।

हालांकि इसका एक कारण और भी हो सकता है कि बजाज चेतक की 1,500 बुकिंग के बाद भी इसकी डिलीवरी लंबित है, जबकि कोई नई बुकिंग स्वीकार नहीं की जा रही है। ऐसे में अगर बजाज अपने चेतक की आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करती है और उत्पादन सामान्य होता है, तो बजाज चेतक की बिक्री में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद है।

कंपनी वर्तमान में चेतक के लिए स्थानीयकरण बढ़ाने और अपने आपूर्ति श्रृंखला नेटवर्क को कारगर बनाने के लिए काम कर रही है। बजाज की अगले वित्त वर्ष के अंत तक 24 शहरों में चेतक के विस्तार की योजना है। बजाज चेतक EV में रेट्रो-प्रेरित डिज़ाइन है, जो काफी आकर्षक लगता है। यह 3 kWh बैटरी पैक से पावर लेता है, जो 4.08 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जाता है। यह एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 95 किमी की दूरी तय कर सकता है, और बैटरी को पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। चेतक दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें अर्बन और प्रीमियम शामिल है और इनकी कीमत 1 लाख रूपए और 1.15 लाख रूपए है।

दूसरी ओर, TVS iQube में एक फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन है। यह एक 2.25 kWh बैटरी द्वारा संचालित है जिसे 4.4 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जो एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 75 किमी की दूरी तय कर सकता है। लगभग 5 घंटे में बैटरी को पूरी तरह से चार्ज किया जा सकता है। IQube केवल एक ही संस्करण में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 1.15 लाख रूपए है।