महिंद्रा एक्सयूवी500 की 2024 में हुंडई क्रेटा के मुकाबले होगी वापसी

ford mahindra

महिंद्रा एक्सयूवी500 को 5-सीटर वर्जन में साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है, जिसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा

भारत में फिलहाल महिंद्रा अपनी प्रमुख एसयूवी महिंद्रा एक्सयूवी500 के नए जेनरेशन को विकसित करने का कार्य कर रही है, जिसे आने वाले महीनों में महिंद्रा एक्सयूवी700 के नाम से लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इस नई एसयूवी को W601 का कोडनेम दिया है। इसके लॉन्च होने के बाद एक्सयूवी500 को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा।

हालांकि हाल ही में सामने आई अटकलों की मानें तो कंपनी नए सिरे से एक्सयूवी500 की वापसी 5-सीटर वर्जन में होगी, जिसका मुकाबला एसयूवी सेगमेंट में टाटा हैरियर, हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी कारों से होगा। यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि हाल ही में एमजी हेक्टर प्लस, टाटा सफारी और हुंडई अलकेज़र जैसी नई कारें 7-सीटर सेगमेंट में आई है, जो कि हेक्टर, हैरियर और क्रेटा की तीन पंक्ति वाला एडिशन है। महिंद्रा एक्सयूवी700 वर्तमान मॉडल (एक्सयूवी500) की तुलना में बड़ी और बेहतर होगी।

महिंद्रा एक्सयूवी500 का डिजाइन कैसा होगा, इसके बारे में अभी कहना मुश्किल है, लेकिन यह एक्सयूवी300 और आगामी एक्सयूवी700 से अपने डिजाइन एलिमेंट को साझा कर सकती है। एक्सयूवी500 अपने वर्तमान मॉडल से आकार में छोटी होगी, लेकिन यह ज्यादा अपमार्केट फील देने के लिए विकसित की जाएगी।

Mahindra XUV500

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि टाटा हैरियर की लंबाई 4.6 मीटर, क्रेटा की लंबाई 4.3 मीटर है, जबकि साल 2011 में लॉन्च हुई एक्सयूवी500 की लंबाई 4.6 मीटर थी, जो मार्केट में अपनी तरह का पहला शानदार प्रोडक्ट था। उम्मीद है कि आगामी एक्सयूवी500 को फीचर्स के रूप पैनोरेमिक सनरूफ, पूरी तरह से नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (ऑटो-होल्ड के साथ) आदि मिलेंगे।

इसके अलावा ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी मिल सकता है। ADAS एक्सयूवी700 में उपलब्ध होगा, जिसे इस कार में भी दिया जा सकता है, जिसमें एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग शामिल हैं। नई एक्सयूवी500 को भारत में साल 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

2021-Mahindra-XUV500-interior-clear-spy-picture

महिंद्रा एक्सयूवी500 को पावर देने के लिए दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन विकल्प होने की उम्मीद है। ट्रांसमिशन में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स शामिल होंगे।