टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी को SmartXonnect कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म और IntelliGo सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं और इसे एक नया पेंट स्कीम भी मिला है
टीवीएस एनटॉर्क 125 स्कूटर 125 सीसी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय रहा है। हाल ही में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी इस रेंज का विस्तार किया है और देश में इसके एक नए टॉप वेरिएंट एनटॉर्क 125 एक्सटी को लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 1,02,823 रूपए (एक्स-शोरूम) रूपए रखी है। इस नए वेरिएंट के साथ अब एनटॉर्क 125 रेंज स्टैंडर्ड, रेस, सुपर स्क्वाड, रेस एक्सपी और एक्टी के साथ 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत 77,106 रूपए से लेकर 1,02,823 (एक्स-शोरूम) रूपए तक जाती है।
नए एनटॉर्क 125 एक्सटी अब अपने नए फीचर्स और तकनीक के कारण ब्रांड की सबसे आकर्षक पेशकश में से एक बन गया है और इसे कनेक्टिविटी सूट के रूप में SmartXonnect कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म मिलता है। इस कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म में सेगमेंट फर्स्ट हाइब्रिड टीएफटी कलर्ड और एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। स्कूटर को स्टैंडर्ड के रूप में 60+ हाई-टेक सुविधाएँ भी मिलती हैं, जिसमें SmartXtalk, टीवीएस IntelliGo और SmartXtrack आदि शामिल है।
यह कनेक्टेड-टेक प्लेटफॉर्म टीवीएस कनेक्ट मोबाइल ऐप के साथ आता है, जो यूजर्स को कई नई सुविधाओं का इस्तेमाल करने में सक्षम बनाता है और इन सुविधाओं में नेविगेशन और कॉल अलर्ट जैसी कनेक्टेड सुविधाओं को जोड़ा गया है। स्मार्टएक्सटॉक एक उन्नत वॉयस असिस्ट फीचर है जो राइडर द्वारा विभिन्न कमांड इनपुट को स्वीकार कर सकता है। इसे राइडिंग मोड्स को बदलने, डिस्प्ले की ब्राइटनेस को एडजस्ट करने, नेविगेशन में डेस्टिनेशन सेट करने और म्यूजिक कंट्रोल आदि के लिए तैयार किया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि सिस्टम विभिन्न अलर्ट के लिए वॉयस के जरिए राइडर के साथ इंटरैक्ट भी कर सकता है, जिसमें कम ईंधन चेतावनी, ईंधन की बर्बादी, टीवीएस कनेक्ट ऐप पर मौसम की सुविधा के माध्यम से बारिश की चेतावनी, कम फोन बैटरी चेतावनी आदि भी शामिल है। हाल ही में इस वेरिएंट की विस्तृत जानकारी देने वाला एक वीडियो आया है, जो Atharva Dhuri द्वारा अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।
स्मार्टएक्सट्रैक राइडर को नोटिफिकेशन, मौसम, समाचार, क्रिकेट, फुटबॉल, ट्रैक लाइव एक्यूआई, सोशल मीडिया अपडेट और अन्य अपडेट जैसे फूड डिलीवरी की स्थिति पर नज़र रखने देता है। टीवीएस यूजर्स को स्कूटर पर अपनी प्रोफाइल इमेज को अपडेट करने की सुविधा भी देता है, साथ ही इनकमिंग कॉल करने वालों के लिए इमेज जोड़ने के लिए बेहतर सुविधा के लिए स्क्रीन पर पॉप अप करता है। वहीं टीवीएस मोटर द्वारा विकसित IntelliGo सिस्टम एक बेहतर, साइलेंट और स्मूथ स्टार्ट-स्टॉप फंक्शन है।इसका इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर एक अलग इंटरफेस है और इस पर राइड रिपोर्ट भी मिलती है। उपलब्ध स्क्रीन भी इस सिस्टम का एक हिस्सा है और राइडर इन स्क्रीनों और उपलब्धियों को दोस्तों और परिवार के साथ भी साझा कर सकता है। स्कूटर में बेहतर प्रदर्शन और ईंधन की बचत के लिए नए लाइटर और स्पोर्टियर अलॉय व्हील शामिल हैं। इसे एक नई नियॉन ग्रीन पेंट स्कीम भी मिली है, जो इसे अन्य रेग्यूलर वेरिएंट की तुलना में ज्यादा आकर्षक बनाती है। इसकी लंबाई 1,861 मिमी, चौड़ाई 710 मिमी, ऊंचाई 1,164 मिमी है और इसका व्हीलबेस 1,285 मिमी है, साथ ही इसका वजन करीब 118 किलो का है।
टीवीएस एनटॉर्क 125 एक्सटी रेग्यूलर वेरिएंट की तरह ही 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 7000 आरपीएम पर 10 बीएचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.8 एनएम का टार्क विकसित करता है। भारत में इस स्कूटर का मुकाबला यामाहा Ray ZR, यामाहा फैसिनो, होंडा ग्रेजिया 125, होंडा एक्विटा एक्टिवा 125, सुजुकी एवेनिस 125, सुजुकी एक्सेस 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो मैस्ट्रो एज 125 जैसे स्कूटरों से है।