टाटा मोटर्स भारत में 2023 तक लॉन्च करेगी 7 नई कारें – अल्ट्रोज ईवी से हैरियर पेट्रोल तक

tata altroz ev-2

टाटा मोटर्स के पास बहुत सारी नई कारें हैं और यहाँ हमने उन कारों को सूचीबद्ध किया है जिनके 2023 के अंत से पहले लॉन्च होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स हाल के दिनों में उन चुनिंदा कार निर्माताओं में से एक है, जिसनें बाजार में अपनी बिक्री में काफी सफलता देखी है। यह घरेलू कार निर्माता कंपनी अपनी इस बिक्री को बनाए रखना चाहती है और देश में कुछ नई कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है, जिसमें मौजूदा मॉडलों के अपडेटेड वर्जन भी शामिल हैं। यहाँ उन 7 नई कारों को सूचीबद्ध किया गया है, जिन्हें टाटा मोटर्स द्वारा 2022-2023 में लॉन्च किया जा सकता है।

1. टाटा नेक्सन ईवी लॉन्ग-रेंज

टाटा मोटर्स भारत में नेक्सन इलेक्ट्रिक के लॉन्ग-रेंज वर्जन को 11 मई को लॉन्च करेगी। इसमें एक बड़ा 40 kWh बैटरी पैक होगा, जो लगभग 400 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। कंपनी इस मॉडल के साथ मौजूदा मॉडल की बिक्री जारी रखी सकती है और इसमें कुछ बदलाव भी होंगे। कार को रियर डिस्क ब्रेक, वेंटिलेटेड सीटें और ऑटो-डिमिंग IRVM आदि मिल सकते हैं।tata-nexon-electric-3.jpg

2. टाटा टिगोर ईवी लॉन्ग-रेंज

टाटा मोटर्स भारत में टिगोर ईवी के लॉन्ग रेंज वेरिएंट को अगले कुछ महीनों में लॉन्च करेगी और इसकी बिक्री मौजूदा मॉडल के साथ जारी रहेगी। अपडेट कार में मौजूदा मॉडल के मुकाबले थोड़ी और ज्यादा रेंज होने की उम्मीद है और कंपनी इसके उपकरण सूची को भी अपडेट करेगी। कंपनी कार में कुछ नई सुविधाओं को जोड़ सकती है और इसे कुछ कॉस्मेटिक अपडेट भी मिल सकता है।

3. टाटा अल्ट्रोज़ ईवी

टाटा मोटर्स भारत में टाटा अल्ट्रोज़ ईवी को भी बहुत जल्द लॉन्च कर सकती है। 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किए गए इसे प्री-प्रोडक्शन मॉडल में रेग्यूलर अल्ट्रोज़ की तरह समग्र डिज़ाइन था, लेकिन लॉन्च होने पर इसे कुछ बदलाव मिल सकते हैं, जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर में ब्लू हाइलाइट होंगे और इसे नए अलॉय व्हील का सेट मिलेगा। हालाँकि अभी इसके तकनीकी स्पेसिफिकेशन सामने नहीं आए हैं, लेकिन इसमें एक बार चार्ज होने पर 250 से 300 किमी की ड्राइविंग रेंज होगी। tata altroz ev

4. टाटा पंच आई-टर्बो

टाटा पंच को वर्तमान में केवल एक 1.2-लीटर, पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया जाता है, जो 86 पीएस की पावर विकसित करता है और इस इंजन को 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है। खबरों की मानें तो टाटा पंच को जल्द ही 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेगा, जो कि अल्ट्रोज़ आई-टर्बो जैसा ही है। इसमें 110 पीएस की पावर होने की उम्मीद है और यह संभवतः 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आएगा।tata punch electric rendering

5. टाटा पंच ईवी

टाटा मोटर्स अपनी इस मिनी-एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन को भी अगले साल तक लॉन्च करने पर विचार कर रही है। इसका डिजाइन रेग्यूलर मॉडल के समान होगा, लेकिन इसे कई ईवी कैरेक्टर मिलेंगे। इसे अल्ट्रोज ईवी के समान बैटरी पैक और रेंज मिल सकती है। भारत में लॉन्च होने के बाद टाटा पंच इलेक्ट्रिक ब्रांड की रेंज में सबसे किफायती ईवी होगी।

6. टाटा नेक्सन डीसीए

टाटा अल्ट्रोज ​​​​को हाल ही में एक नया 6-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) ट्रांसमिशन विकल्प मिला है, जिसके अन्य मॉडलों के साथ भी उपलब्ध होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि डीसीए गियरबॉक्स संभवतः नेक्सन के 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-3 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो 120 पीएस की पावर और 170 एनएम का टॉर्क विकसित करता है।tata safari persona orcus white

7. टाटा हैरियर और सफारी पेट्रोल

वर्तमान में टाटा हैरियर और सफारी को पावर देने के लिए 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर टर्बो-डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी हैरियर और सफारी रेंज में एक नए 1.5-लीटर, टर्बोचार्ज्ड, इनलाइन-4 पेट्रोल इंजन को जोड़ सकती है, जो मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ होगा। इससे कंपनी को न केवल अपनी रेंज बढ़ाने में मदद मिलेगी, बल्कि पेट्रोल इंजन के साथ ये दोनों कारें सस्ती भी हो जाएंगी।