2022 हुंडई कोना ईवी के डिजाइन में बदलाव देखने को मिलेगा और इसे कई नए फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसके पावरट्रेन और बैटरी पैक अपरिवर्तित रहने की संभावना है
हुंडई मोटर कंपनी ने नवंबर 2020 में विश्व स्तर पर फेसलिफ़्टेड कोना ईवी का अनावरण किया था। वहीं भारतीय बाजार में अभी भी इसके प्री-फेसलिफ्ट वर्जन की बिक्री जारी है। हालाँकि यह बहुत जल्द बदलने वाली है, क्योंकि दक्षिण कोरियाई कार दिग्गज इस साल के अंत तक भारत में कोना इलेक्ट्रिक के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
वैश्विक बाजारों में उपलब्ध हुंडई कोना ईवी के एक्सटीरियर डिज़ाइन में कई ध्यान देने वाले बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कार के फ्रंट ग्रिल को पूरी तरह से हटा दिया है और वर्टिकल स्प्लिट हेडलैम्प्स को नया डिजाइन दिया है। कार का फ्रंट बंपर भी अलग है और चार्जिंग पोर्ट सामने की तरफ नोज के पास छिपा हुआ है।
साइड में फेसलिफ़्टेड इलेक्ट्रिक एसयूवी में मशीन-कट अलॉय व्हील्स का एक नया सेट मिलता है, जबकि रियर में अपडेटेड वर्जन को नए डिज़ाइन वाले बम्पर के साथ वर्टिकली स्प्लिट टेललाइट्स से बदला गया है। हालाँकि हुंडई कोना इलेक्ट्रिक फेसलिफ्ट का इंटीरियर डिजाइन अपरिवर्तित है, लेकिन इसमें कई नए फीचर और उपकरण जोड़े गए हैं।इसमें हीटेड रियर सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट असिस्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक असिस्टेंस, सेफ एग्जिट अलर्ट आदि शामिल हैं। इस एसयूवी के साथ 10.25-इंच का फुल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल स्टैंडर्ड के रूप में आता है, जबकि टॉप ट्रिम्स में 10.25-इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट का विकल्प मिलता है। वहीं बेस वेरिएंट में इसे 8-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन मिलता है, हालाँकि इसे बड़े टचस्क्रीन के साथ अपग्रेड करने का भी विकल्प चुनिंदा बाजारों में उपलब्ध है।
हुंडई ने कोना ईवी के साथ ब्लूलिंक कनेक्टेड तकनीक को भी अपडेट किया है और साथ ही रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल और ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स को भी जोड़ा है। हालांकि एसयूवी का पावरट्रेन विकल्प पूरी तरह से अपरिवर्तित हैं और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में यह 39.2 kWh और 64 kWh के साथ दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है। पहला यूनिट 136 kW इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया है, जबकि बड़े बैटरी पैक को 204 पीएस की पावर वाला इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है।हालाँकि भारतीय बाजार में फिलहाल हुंडई कोना ईवी 39.2 kWh बैटरी-136 kW मोटर वर्जन ही उपलब्ध है, जो एक बार चार्ज होने पर 452 (ARAI-रेटेड) किमी की रेंज देने में सक्षम है। अपडेटेड वर्जन में समान स्पेसिफिकेशन होने की संभावना है। आगामी कोना ईवी फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल की तरह स्थानीय रूप से असेंबल किया जाएगा, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 25 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए होगी।