किआ इंडिया ने 20,000 रूपए तक बढ़ाई सेल्टोस और सोनेट की कीमतें

Kia Sonet

किआ इंडिया ने सेल्टोस और सोनेट की कीमतों में वेरिएंट के आधार पर 10,000 रूपए से लेकर 20,000 रूपए तक की वृद्धि की है

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता किआ मोटर्स इंडिया ने भारत में साल 2019 में सेल्टोस के साथ प्रवेश किया था और यह एक सफल कंपनी बनकर उभरी है। यह कंपनी भारत के मिड साइज एसयूवी (सेल्टोस) और कॉम्पैक्ट एसयूवी (सोनेट) सेगमेंट में अच्छा प्रभाव डालने में सफल रही है। भारत में किआ कार्निवल लक्जरी एमपीवी की भी बिक्री करती है। हालांकि इसकी बिक्री ज्यादा कीमत होने के कारण प्रभावशाली नहीं है।

अब किआ इंडिया ने भी भारत में इनपुट लागतों में वृद्धि व ट्रांसपोर्ट के बढ़ते खर्च का हवाला देते हुए अपनी दो कारों की कीमतों में वृद्धि करने की घोषणा की है। बढ़ी हुई कीमतें सेल्टोस और सोनेट दोनों एसयूवी पर लागू है। कंपनी ने इस साल अपनी कारों की कीमतों में जनवरी 2021 व मई 2021 के बाद यह तीसरी बार वृद्धि की है, जो कि मॉडल व वेरिएंट के आधार पर 20,000 रूपए तक है।

किआ सेल्टोस के पेट्रोल लाइनअप के सभी वेरिएंट की कीमतों में 10,000 रुपए तक की बढ़ोतरी की हुई है, जबकि सेल्टोस के डीजल लाइनअप के सभी वेरिएंट (एक्स लाइन एटी को छोड़कर) की कीमतों में 20,000 हजार रुपए तक की वृद्धि की गई है। इस तरह अपडेट कीमतों के बाद सेल्टोस के पेट्रोल लाइनअप की कीमत 9.95 लाख रुपए से लेकर 17.79 लाख रूपए (एक्स शोरूम) हो गई है।kia seltos-4वहीं अब खरीददारों के लिए सेल्टोस डीजल लाइनअप 10.65 लाख रूपए से लेकर 18.10 लाख रूपए (एक्स शोरूम) में उपलब्ध है। दूसरी ओर सोनेट पेट्रोल की कीमतों में भी (टॉप जीटीएक्स प्लस डीसीटी वैरिएंट को छोड़कर) 10,000 रूपए की बढ़ोतरी की गई है, जबकि डीजल सोनेट की कीमतों में एचटीके प्लस 6एमटी को छोड़कर सभी वेरिएंट में 20,000 रूपए तक की बढ़ोतरी की गई है।

हालांकि सोनेट एचटीके प्लस 6एमटी की कीमत में 10,000 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अपडेट कीमतों के बाद अब खरीददारों के लिए सोनेट पेट्रोल लाइनअप 6.89 लाख से लेकर 12.99 लाख रूपए में उपलब्ध है, जबकि सोनेट डीजल लाइनअप 8.55 लाख से लेकर 13.45 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम) में उपलब्ध है।kia-sonet_.jpgबता दें कि किआ इंडिया ने अगस्त 2021 में भारत में 16,750 यूनिट की बिक्री की है, जो कि टाप कार निर्माताओं की स्टैडिंग में पांचवे स्थान पर रही। कंपनी की बिक्री में सेल्टोस ने 8,619 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा योगदान दिया, जबकि सोनेट की 7,752 यूनिट और कार्निवल की 537 यूनिट बेची गई है। कंपनी ने हाल ही में भारत में सेल्टोस एक्स-लाइन को भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 17.79 लाख रूपए (एक्स शोरूम) है।