बीएमडब्ल्यू G310GS का नए कलर के साथ टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च

bmw G310GS-2

बीएमडब्ल्यू जी310जीएस को नए कलर विकल्प मिलने के अलावा इसमें और कोई बदलाव नहीं किया गया है और यह 313 सीसी, वाटर कूल्ड इंजन से संचालित है

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया फेस्टिव सीजन से पहले अपने पोर्टफोलियो को रिफ्रेश करने की योजना बना रही है। कंपनी ने हाल ही में यूएसए में अपनी जी310आर और जी310जीएस को नए कलर विकल्प के साथ पेश किया था और अब यह कलर इंडियन स्पेक को भी मिलेंगे। कंपनी ने अब जी310जीएस का एक नया टीजर स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ जारी किया है।

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि यूएस मार्केट में जी310जीएस को स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर विकल्प के साथ पहले ही अपडेट किया जा चुका है। इसके विपरीत भारत में कॉस्मिक ब्लैक शेड को रोडस्टर जी310आर के साथ पेश किया गया है, लेकिन यह कलर जी310जीएस के साथ उपलब्ध नहीं है। जी310जीएस के मौजूदा कलर विकल्पों में रैली स्टाइल साइनाइट ब्लू, पोलर व्हाइट और एक विशेष ’40 इयर्स जीएस’ एडिशन शामिल हैं।

नया स्टाइल ट्रिपल ब्लैक कलर इस बाइक के ओवरआल डिजाइन के अनुरूप प्रतीत है और इसकी प्रोफ़ाइल काफी आक्रामक है। वास्तव में स्टाइल ट्रिपल ब्लैक विकल्प मुख्य रूप से एक ऑल-ब्लैक थीम है, जिसमें व्हाइल कलर के कुछ विपरीत बिट्स हैं। ब्लैक कलर बाइक के प्रमुख नेचर को सुधारता है और गोल्डन यूएसडी फोर्क्स के साथ एक रोमांचक कंट्रास्ट भी बनाता है। इसमें अधिकांश भाग ब्लैक-आउट हैं, जिसमें फ्रंट फेंडर, हेडलैंप काउल, विज़र, इंजन, इंजन गार्ड, फ्यूल टैंक, फ्रेम और अलॉय व्हील शामिल हैं।

bmw G310GS-3

बाइक में व्हाइट बिट्स टैंक एक्सटेंशन, रियर शॉक एब्जॉर्बर और अंडरसीट फ्रेम पर दिए गए हैं। यह संभावना है कि रैली स्टाइल साइनाइट ब्लू और पोलर व्हाइट के मौजूदा रंग विकल्पों को बरकरार रखा जाएगा। हालांकि कंपनी की ओर से 40 इयर्स जीएस एडिशन कलर ऑप्शन को बंद किया जा सकता है, क्योंकि ये बदलाव पहले ही यूएस मार्केट में किया जा चुका है।

मौजूदा रंग विकल्पों की बात करें तो रैली स्टाइल साइनाइट ब्लू सबसे गतिशील है। मोटोजीपी से प्रेरित इस कलर थीम में आरेंज, ब्लू और ब्लैक कलर के दिलचस्प मिश्रण का इस्तेमाल किया गया है। तीसरे विकल्प में 40 इयर्स जीएस एडिशन में ब्लैक और येलो कलर का एक दिलचस्प संयोजन है। यह थीम आर100 जीएस से प्रेरित है और इसे Bumblebee का नाम दिया गया है।BMW g310gs

नए रंग के अलावा बीएमडब्ल्यू जी310जीएस में अन्य कोई बदलाव नहीं होगा और यह 313 सीसी, वाटर कूल्ड इंजन से संचालित होती रहेगी। यह इंजन 9,250 आरपीएम पर 34 पीएस की अधिकतम पावर और 7,500 आरपीएम पर 28 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करने में सक्षम है। इस इंजन को कॉन्स्टेंट मेश 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में यूएसडी फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक दिया गया है।