हुंडई अलकाज़ार 7-सीटर प्लेटिनम (ऑप्शनल) वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत 19.64 लाख रूपए

Hyundai Alcazar1

हुंडई ने अपने अलकाज़ार लाइनअप में एक नए 7-सीटर प्लेटिनम (ओ) वेरिएंट को जोड़ा है, जिसके फीचर्स 6-सीटर प्लेटिनम (ओ) वर्जन के समान हैं

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में अपनी तीन पंक्ति वाली एसयूवी अलकाज़ार को 18 जून 2021 को देश में लॉन्च किया था और इसे देश में लोगों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। अब कंपनी ने अलकाजार लाइनअप में एक और नए मिड स्पेक वेरिएंट को जोड़ा है, जो कि 7-सीटर प्लेटिनम (आप्शनल) वेरिएंट है। इस नए वेरिएंट की कीमत 19.64 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है।

अलकाज़ार का यह नया प्लेटिनम (ओ) वेरिएंट इस एसय़ूवी के 6-सीटर मॉडल से नीचे है और इसमें बीच की पंक्ति में बैठने वालों के लिए एक बेंच सीट है। फीचर्स की बात करें तो प्लेटिनम (ओ) 7-सीटर वैरिएंट बिल्कुल 6-सीटर वर्जन के समान हैं। इसका मतलब है कि यह वेरिएंट इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्यूरीफायर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

इसके अलावा इस वेरिएंट को वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हुंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयस कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, लेदर रैप्ड, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील आदि मिलते हैं। जबकि सेफ्टी के लिए इसे छह एयरबैग, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, ड्राइवर रियर व्यू मॉनिटर, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर आदि मिल रहे हैं।Hyundai-Alcazar-21.jpgभारत में अलकाज़ार को प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर के साथ तीन ट्रिम में बेचा जाता है और इसे टाइफून सिल्वर, स्टाररी नाइट, टैगा ब्राउन, टाइटन ग्रे, पोलर व्हाइट और फैंटम ब्लैक के साथ 6 कलर विकल्प मिले हैं। इसके अलावा यह एसयूवी खरीददारों के लिए डुअल-टोन स्कीम में व्हाइट और ग्रे के साथ 2 ड्यूल टोन शेड में भी उपलब्ध हैं।

य़ह नया मिड-लेवल वैरिएंट केवल 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है, जो कि 113 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का टार्क विकसित करता है। यह इंजन ट्रांसमिशन पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक के साथ जुड़ा हुआ है। इसके अलावा अलकाज़ार 2.0-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल के साथ भी उपलब्ध है, जो कि 159 पीएस की पावर और 192 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन छह-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ा है।

Hyundai-Alcazar-20.jpgहुंडई का दावा है कि ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाला डीजल इंजन 18.1 किमी प्रति लीटर और पेट्रोल यूनिट 14.5 किमी प्रति लीटर (एमटी) व 14.2 किमी प्रति लीटर (एटी) का माइलेज देता है। इसे इको, कम्फर्ट और स्पोर्ट के साथ 3 ड्राइव मोड और सैंड, मड और स्नो के साथ 3 ट्रैक्शन मोड भी मिलते हैं। वर्तमान में अलकाजार की कीमत 16.30 लाख से लेकर 20.14 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है और इसका मुकाबला टाटा सफारी, एमजी हेक्टर प्लस और महिन्द्रा एक्सयूवी700 जैसी कारों से है।