अगस्त 2021 में मारूति सुजुकी विटारा ब्रेजा की बिक्री 12,000 यूनिट के पार

2020-vitara-brezza-customised-4-e1586504017476

अगस्त 2021 में मारुति बलेनो 15,646 यूनिट के साथ देश व ब्रांड की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जबकि 12,906 यूनिट के साथ कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ब्रांड की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही

मारूति सुजुकी ने अगस्त 2021 में भारतीय बाजार में 1,05,775 यूनिट की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2021 में बेची गई 1,13,033 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी की गिरावट है। हालांकि इसके बाद भी ब्रांड देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार कंपनी रही और इसकी बिक्री में बलेनो, ऑल्टो और विटारा ब्रेज़ा ने उल्लेखनीय य़ोगदान दिया है।

वास्तव में अगस्त 2021 के मारुति सुजुकी बलेनो 15,646 यूनिट के साथ न केवल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है, बल्कि यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी रही। इसके बाद ऑल्टो 13,236 यूनिट की बिक्री के साथ ब्रांड की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही, जबकि मारूति सुजुकी ने विटारा ब्रेजा की अगस्त 2021 में 12,906 यूनिट की बिक्री की है, जो कि ब्रांड की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी।

इसके मुकाबले अगस्त 2020 में विटारा ब्रेजा की 6,903 यूनिट की बिक्री हुई थी, इस तरह ब्रेजा ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 87 फीसदी की वृद्धि देखी है। विटारा ब्रेजा की बिक्री की सबसे खास बात यह रही कि इसने अब तक भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा को अगस्त में पछाड़ दिया है, क्योंकि हुंडई ने अगस्त 2021 में क्रेटा की 12,597 यूनिट की बिक्री की है, जो कि क्रेटा की बिक्री की से ज्यादा है।vitara brezza facelift 4इस तरह ब्रेजा की अगस्त में क्रेटा के मुकाबले 309 यूनिट की ज्यादा बिक्री हुई है। भारत में ब्रेजा की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका व्यवहारिक व किफायती नेचर का होना है। इस गाड़ी को फीचर्स के रूप में ड्यूल एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स ड्यूल फंक्शनल एलईडी डीआरएल्स के साथ, एलईडी फॉग लैंप्स, एलईडी टेललैंप्स, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ नया 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि मिल रहे हैं।

वर्तमान में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर के15बी पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 6,000 आरपीएम पर 104.7 पीएस की पावर और 4,400 आरपीएम पर 138 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। वर्तमान में इस इंजन को वैकल्पिक 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस वेरिएंट SHVS मिलता है। हालांकि इस कार के जल्द मैनुअल वर्जन को भी जल्द ही माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम प्राप्त होगा, जिससे कार की क्षमता में सुधार होगा।Maruti Vitara Brezza2एक नई खबर की मानें तो भारत में नई जेनरेशन विटारा ब्रेजा को भी 2022 पेश किया जा सकता है। अटकलों की मानें मारुति विटारा ब्रेजा के साथ कंपनी बीएस6 मानकों वाले 1.5 लीटर डीजल इंजन की भी शुरूआत भी किया जा सकता है, जो कि आगे चलकर एर्टिगा को प्राप्त होगा। इसके अलावा कंपनी भारत में सेलेरियो के नए जेनरेशन को भी पेश करने के लिए कमर कस रही है और इसे सिंतबर 2021 में लॉन्च किया जा सकता है।