डिलीवरी के दौरान नई Kia Carnival शोरूम पर ही हुई दुर्घटनाग्रस्त – देखें वीडियो

Kia Carnival Accident

भारत में किआ कार्निवल भारत में (Kia Carnival) प्रीमियम (Premium), प्रेस्टीज (Prestige) और लिमोसिन (Limousine) तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 24.95 लाख रुपए, 28.95 लाख रुपए और 33.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है

हर एक व्यक्ति का अपने लिए कार खरीदना बहुत ही खास पल होता है और कई इसके शौकीन भी होते हैं। अपनी इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए लोग डीलरशिप पर जाते हैं और अपने सपनों को पूरा करते हैं, लेकिन कई बार डीलरशिप पर ही कुछ ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जो अप्रत्याशित होती है। अभी ज्यादा दिन बीते नहीं हैं जब दक्षिण भारत से एक वीडियो आया था, जिसमें फॉक्सवैगन पोलो (Volkswagen Polo) शोरूम के गेट पर ही दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी।

अब ठीक वैसा ही एक और वीडियो सामने आया है, जहां पर किआ कार्निवल (Kia Carnival) भी शोरूम में ही क्रैश हो गई है। मामला भारत के किस जगह का है? फिलहाल अभी इसकी लोकेशन कन्फर्म नहीं हो सकी है, लेकिन वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि व्हाइट कलर की कॉर्निवाल शोरूम से बाहर निकलती है और गेट से जाकर सीधे टकरा जाती है।

इसके पहले वीडियो की शुरूआत में देखा जा सकता है कि एक डीलरशिप कर्मी कार के ग्राहक को इस नई एमपीवी के सभी स्विच और कंट्रोल की जानकारी देता है और एक अन्य व्यक्ति मोबाइल इसे वीडियो में कैद भी कर रहा होता है। यह व्यक्ति शायद अपने इस खूबसूरत पल को कैमरे में कैद कर रहा होता है, लेकिन ड्राइवर द्वारा कार पर नियंत्रण खो देने के यह डिलवरी ग्राहक के लिए दुःस्वप्न बन जाता है।

हालांकि अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी है और सामने का एयरबैग तैनात था। अगर आप इस वीडियो को बारीकी से देखेगें तो पता चलेगा कि एक डीलरशिप कर्मी ड्राइवर से बात ही कर होता है, तभी गाड़ी आगे बढ़ जाती है और स्पीड में नियंत्रण खोकर दीवार से टकरा जाती है। इसके बाद डीलरशिप के कर्मचारी और गार्ड भी कार के पास पहुंच जाते हैं।

ऐसी परिस्थिती हमारा मानना है कि डिलेवरी लेते समय या कार चलाते वक्त किसी ऐसे ड्राइवर को साथ में रखा जाना चाहिए, जिसे कार चलाने का अच्छा अनुभव हो, तभी इस तरह की घटनाओं से बचा जा सकता है। बता दें कि कुछ ही दिनों पहले देश भर में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण वाहन उद्योग में सरकार ने छूट दी है और इसके बाद किआ मोटर्स (KIA MOTORS) सहित कई निर्माताओं ने न केवल देश भर में अपने डीलरशिप खोल दिए हैं, बल्कि प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।

भारत में किआ कार्निवल (Kia Carnival) किआ मोटर्स (KIA MOTORS) की एक प्रीमियम एमपीवी है और इसका मुकाबला अप्रत्यक्ष रूप से टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta) से है। ग्राहकों के लिए यह एमपीवी प्रीमियम (Premium), प्रेस्टीज (Prestige) और लिमोसिन (Limousine) तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत क्रमशः 24.95 लाख रुपए, 28.95 लाख रुपए और 33.95 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।