2020 Honda सिटी जुलाई में होगी लॉन्च, खत्म होने वाला है इंतजार

2020 Honda City

नई-जेनरेशन होंडा सिटी (2020 Honda City), हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna) के बाद बीएस6 नार्म्स वाले डीजल पावरट्रेन के साथ पेश होने वाली दूसरी कार होगी

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भारत में 16 मार्च को नई होंडा सिटी (2020 Honda City) को लॉन्च करने के लिए तैयार थी, लेकिन भारत सहित दुनिया भर में चल रहे हेल्थ क्राइसिस के कारण अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया था। हाल ही में होंडा ने आधिकारिक तौर पर इस कार के फीचर्स, पावरट्रेन और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा किया है और इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

नई होंडा सिटी (2020 Honda City) को जुलाई में 4 महीने की देरी से लॉन्च किया जायेगा और इस नई जेनरेशन की एन्ट्री के बाद भारत में इस सेगमेंट में टफ कंपटीशन देखा जाएगा। भारत में इस सी-सेगमेंट सेडान का मुकाबला हुंडई वेर्ना (Hyundai Verna), मारुति सुजुकी सिएज (Maruti Suzuki Ciaz) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) जैसी कारों से होगा।

आपको बता दें कि 2020 होंडा सिटी को एक नए प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है और डिजाइन के मामले में यह पहले से बेहतर है। कंपनी की ओर से केबिन में बहुत बदलाव किया गया है और यह यह पहले से बड़ी है। कहा जा रहा है कि वर्तमान मॉडल की तरह नई सिटी को कई फीचर्स के साथ लैस किया जाएगा।

2020 Honda City

2020 सिटी के प्रमुख इक्वीपमेंट में फुल एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप, 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एप्पल कारप्ले के साथ 8.0-इंच का टचस्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और वेबलिंक कनेक्टिविटी, 32 कनेक्ट-कार टेक्नोलॉजी के साथ होंडा कनेक्ट टेलीमैटिक्स सिस्टम शामिल हैं। अन्य हाइलाइट्स में पहली बार अमेज़ॅन की एलेक्सा रिमोट कैपिसिटी, 7.0-इंच की MID के साथ जी-फोर्स मीटर, पैडल शिफ्टर्स (केवल सीवीटी), रियर सनशेड, इलेक्ट्रिक सनरूफ और ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम शामिल होंगे।

पावर देने के लिए नई सिटी को 1.5 लीटर के चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि 100 PS पावर और 200 Nm टॉर्क का जेनरेट करता है। इसके अलावा 1.5 लीटर का NA पेट्रोल मोटर जो कि 121 PS की मैक्सिमम पावर और 145 Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। दोनों यूनिट 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगा और ऑप्शन के रूप में सीवीटी ऑटोमेटिक पेट्रोल मिल भी पैकेज का हिस्सा होगा।