हुंडई की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Nexon EV को देगी मुकाबला

Hyundai Electric SUV

हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) भारत में अपनी सबसे सस्ती ऑल-इलेक्ट्रिक हुंडई एसयूवी (All-Electric Hyundai SUV) साल 2022 तक लॉन्च करेगी। भारत में इस कार मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और महिन्द्रा ई-एक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) से होगा

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (Hyundai Motor India Limited) ने जुलाई 2019 में भारत में अपनी पहली आल इलेक्ट्रिक एसयूवी हुंडई कोना (Hyundai Kona) को लॉन्च किय़ा था, जिसे ग्राहकों का अच्छा फीडबैक प्राप्त हुआ। यहां तक कि केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी संसद भवन इलेक्ट्रिक कोना को लेकर पहुंचे और देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के संचालन पर जोर दिया।

इस तरह अब यह कोई रहस्य नहीं रह गया है कि आने वाले दिनों में इको फ्रैंडली वाहनों की मांग बढ़ेगी और इसमें इलेक्ट्रिक कारें महत्वपूर्ण भूमिका निभाने जा रही हैं। भारत सरकार भी साल 2030 तक भारत की सड़कों से डीजल और पेट्रोल से चलने वाले वाहनों को पूरी तरह से हटाना चाहती है, जबकि इस साल दिल्ली में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो की थीम भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की थी।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हुंडई इलेक्ट्रिक वाहनों पर ध्यान केन्द्रित करना चाहती है और कथित तौर पर भारत के लिए एक नई इलेक्ट्रिक कार पर कार्य कर रही है। कंपनी ने एक रिपोर्ट के हवाले से कहा है कि कंपनी द्वारा एक “मास मार्केट ईवी” डेवलप करने की प्रक्रिया में है, जिसे भारत के ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा।

Hyundai 45 concept

कंपनी ने कहा है कि भारत में इस किफायती ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन को अगले दो सालों में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि हुंडई 45 कॉन्सेप्ट (Hyundai 45 Concept) की टाइमलाइन साल 2022 है। कंपनी ने कहा है कि इस कार विशेष रूप से भारत के लिए डेलवप किया जाएगा और जरूरत पड़ी तो यहां से इसे विदेशों में भी भेजा जा सकता है। यह कार एसयूवी बॉडी टाइप में होगी। कार की रेंज शुरू में 200 किमी से लेकर 300 किमी के बीच हो सकती है।

कंपनी को भारत में सफल होने के लिए इस कार के लोकलाइजेशन पर भी ध्यान देना होगा, क्योंकि सफलता का यही सबसे महत्वपूर्ण कारक होगा। भारत में कार के आवश्यक सायकल पार्ट और बैटरी के प्रोडक्शन की भी आश्यकता होगी। भारत में लॉन्च होने पर आल इलेक्ट्रिक हुंडई एसयूवी (All-Electric Hyundai SUV) का मुकाबला टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) और आगामी महिन्द्रा ईएक्सयूवी300 (Mahindra eXUV300) से होगा। ईएक्सयूवी300 साल 2021 में लॉन्च हो सकती है।