होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड भारत में हुई लॉन्च, कीमत 19.50 लाख रूपए

honda city hybrid-14

होंडा सिटी e:HEV हाइब्रिड 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है

होंडा कार्स इंडिया के भारतीय पोर्टफोलियो में सिटी एक लोकप्रिय कार रही है और एक ऐसा वक्त था जब कंपनी हर महीने इसकी 8,000 से भी ज्यादा यूनिट की बिक्री करती थी। हालाँकि भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी के विस्तार के साथ सेडान सेगमेंट की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है, लेकिन होंडा सिटी अभी भी भारत में कंपनी की बिक्री के लिए प्रमुख आधार पर बनी हुई है।

होंडा ने अब अपनी सिटी सेडान रेंज को विस्तार दिया है और भारत में सिटी e:HEV हाइब्रिड को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 19.50 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है और यह नियमित टॉप-एंड पेट्रोल संस्करण की तुलना में 4.5 लाख अधिक महँगी है। कंपनी ने पहले से ही सिटी हाइब्रिड के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी, जिसकी टोकन राशि 21,000 रूपए रखी गई है। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपए की राशि के साथ ‘होंडा फ्रॉम होम’ प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है।

खरीददारों के लिए सिटी हाइब्रिड गोल्ड ब्राउन, प्लेटिनम व्हाइट, रेडिएंट रेड, मेटियोरॉइड ग्रे और लूनर सिल्वर के साथ 5 कलर विकल्पों में उपलब्ध है। कंपनी ने पहले ही इसका उत्पादन ब्रांड के राजस्थान स्थित टपुकारा फैसिलिटी में शुरू कर दिया है, जिससे जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है। यह सेडान मेनस्ट्रीम सेगमेंट में भारत की पहली स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है।honda city hybrid-16होंडा सिटी e:HEV की सबसे बड़ी खासियत इसका नया पावरट्रेन है और यह 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर, एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो दो इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ मिलकर कार्य करता है। पेट्रोल इंजन 96 बीएचपी की पावर और 109 एनएन का टार्क विकसित करता है, वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 126 बीएचपी की पावर और संयुक्त रूप से 253 एनएम का टार्क विकसित करता है और इसमें eCVT यूनिट स्टैंडर्ड है।

कंपनी का दावा है कि सिटी ई: एचईवी 26.5 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। सिटी हाइब्रिड होंडा सेंसिंग तकनीक के साथ आती है, जो एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, कोलिजन मिटीग्रेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिग्रेशन, ऑटो हाई बीम और लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम सहित कई सुरक्षा सुविधाएँ प्रदान करती है। इसमें स्मार्टवॉच की कार्यक्षमता और एलेक्सा और ओके गूगल इंटीग्रेशन के साथ 37 होंडा कनेक्ट फीचर भी हैं।honda city hybrid-18इंटीरियर में ड्यूल-टोन आइवरी और ब्लैक इंटीरियर थीम दिया गया है, जबकि फीचर्स के रूप में इसे 17.7 सेमी का एचडी फुली कलर्ड टीएफटी मीटर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 20.3 सेमी उन्नत टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटो ब्रेक होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एलईडी इंटीरियर रूम लैंप और एंबिएंट लाइट आदि मिलते हैं।

होंडा ने इस सेडान में यात्रियों की सुरक्षा का भी काफी ध्यान दिया है और इसमें 6 एयरबैग, डिफ्लेशन एलर्ट के साथ टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, मल्टी-एंगल रियर व्यू कैमरा, होंडा लेन-वॉच, हिल स्टार्ट असिस्ट, लोअर एंकरेज और टॉप टीथर के साथ आइसोफिक्स और एजाइल हैंडलिंग असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट आदि शामिल हैं।