सितंबर 2021 में हुंडई कारों पर उपलब्ध छूट – सैंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, औरा, कोना इलेक्ट्रिक

hyundai kona electric

सितंबर 2021 में हुंडई अपनी कारों की खरीद पर वेरिएंट के आधार पर 1.5 लाख रूपए तक की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारतीय बाजार में अगस्त 2021 में कुल मिलाकर 46,866 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में यानि अगस्त 2020 में बेची गई 45,809 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 2.3 प्रतिशत की वृद्धि है। अब कंपनी सितंबर 2021 में अपनी बिक्री के आकड़ों को बढ़ाने के लिए आकर्षक छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट शामिल है।

सितंबर 2021 में हुंडई की एंट्री लेवल कार सैंट्रो के ईरा वेरिएंट की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट और मैग्ना स्पोर्ट्ज व एस्टा वेरिएंट पर 25,000 रूपए की नकद छूट उपलब्ध है। हालांकि सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सैंट्रो के सभी वेरिएंट पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

वहीं हुंडई औरा सेडान के 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर सितंबर 2021 में 10,000 रूपए की नकद छूट, टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट है। जबकि सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।Hyundai Aura-4इसी तरह हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के सीएनजी वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन 1.2 लीटर पेट्रोल वेरिएंट की खरीद पर 20,000 रूपए की नकद छूट, टर्बो वेरिएंट की खरीद पर 35,000 रूपए की नकद छूट है। इसके साथ ही अन्य सभी वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है।

प्रीमियम हैचबैक आई20 के आएमटी वेरिएंट की खरीद पर 25,000 रूपए की नकद छूट दी जा रही है। हालांकि आई20 के डीजल वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है, लेकिन इन दोनों वेरिएंट की खरीद पर समान रूप से 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट उपलब्ध है। इसके अलावा MY 2020 हुंडई कोना ईवी की खरीद पर स्टॉक की उपलब्धता तक 1.5 लाख रुपए की नकद छूट की पेशकश की जा रही है।Hyundai i20_-2हालांकि हुंडई सितंबर 2021 में वेन्यू, वेर्ना, क्रेटा, एलांट्रा और टक्सन की खरीद पर किसी भी प्रकार की छूट की पेशकश नहीं कर रही है। यहाँ ध्यान देने वाली बात है कि ऊपर दिए गए सभी छूट केवल 30 सितंबर तक ही मान्य हैं और यह स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर करता है।

बता दें कि हाल ही में हुंडई ने भारत में आई20 एन लाइन को लॉन्च दिया है, जो कि एन6 आईएमटी, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी के साथ तीन वेरिएंट में उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमश: 9.84 लाख रूपए, 10.87 लाख रूपए और 11.75 लाख रूपए (सभी कीमतें एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है। आई20 एन लाइन की सबसे बड़ी खासियत इसके एक्सटेरियर और इंटीरियर को स्पोर्टियर कॉस्मेटिक जॉब मिलना है, जबकि इसे स्पोर्टियर सस्पेंशन सेटअप और एग्जॉस्ट नोट भी दिया गया है।