अगस्त 2021 में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें – बलेनो, ब्रेज़ा, नेक्सन, सेल्टोस, वेन्यू

Tata-nexon-Dark-edition.jpg

अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो 15,646 यूनिट के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही और इसने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि देखी है

भारत में अगस्त 2021 में सबसे ज्यादा बेची गई कारों की सूची आ गई है और इस बार टाप में शामिल रहीं कारों में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। वास्तव में टॉप 10 की सूची में इस बार मारूति सुजुकी की 6 कारें, हुंडई की 2, किआ की 1 और टाटा की 1 कार शामिल रही। अगस्त 2021 में मारुति सुजुकी बलेनो 15,646 यूनिट के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

मारूति सुजुकी ने बलेनो की पिछले साल के इसी महीने में 10,742 यूनिट की बिक्री की थी, जो कि सालाना आधार पर 46 प्रतिशत की वृद्धि है। सूची में दूसरा स्थान मारुति सुजुकी ऑल्टो को मिला है, जिसकी बिक्री में सालाना आधार पर 8 फीसदी की गिरावट आई है। कंपनी ने अगस्त में ऑल्टो की 13,236 यूनिट बेची है, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में यह आंकड़ा 14,397 यूनिट का था।

हालांकि मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 87 फीसदी की वृद्धि देखी है और इसकी अगस्त 2021 में 12,906 यूनिट बेची गई है, जो कि अगस्त 2020 में केवल 6,903 यूनिट थी। सूची में चौथा स्थान हुंडई क्रेटा को 12,597 यूनिट की बिक्री के साथ मिला है, इसके मुकाबले अगस्त 2020 में इसकी 11,758 यूनिट की बिक्री हुई थी। इस तरह क्रेटा की बिक्री में सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

टॉप 10 मॉडल अगस्त 2021 अगस्त 2020
1. मारुति सुजुकी बलेनो (46%) 15,646 10,742
2. मारुति सुजुकी ऑल्टो (-8%) 13,236 14,397
3. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा (87%) 12,906 6,903
4. हुंडई क्रेटा (7%) 12,597 11,758
5. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-16%) 12,483 14,869
6. मारुति सुजुकी ईको (17%) 10,666 9,115
7. टाटा नेक्सॉन  (93%) 10,006 5,179
8. मारुति सुजुकी वैगन आर (-30%) 9,628 13,770
9. किआ सेल्टोस (-19%) 8,619 10,655
10. हुंडई वेन्यू (1%) 8,377 8,267

Maruti-Suzuki-Baleno-rear-three-quarterमारुति सुजुकी स्विफ्ट ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 16 फीसदी की गिरावट देखी है और इसकी अगस्त 2021 में 12,483 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 14,869 यूनिट थी। हालांकि मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में सालाना आधार पर 17 फीसदी की वृद्धि हुई है और इसकी अगस्त 2021 में 10,666 यूनिट बेची गई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान 9,115 यूनिट थी।

वहीं टाटा नेक्सन की बिक्री में सालाना आधार पर 93 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। टाटा ने अगस्त 2021 में नेक्सन की 10,006 यूनिट बेची है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 5,179 यूनिट थी। वहीं मारुति सुजुकी वैगन आर की अगस्त 2021 में 9,628 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 13,770 यूनिट थी। इस तरह वैगन आर की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट आई है।kia seltos-4इसी तरह किआ सेल्टोस की अगस्त 2021 में 8,619 यूनिट बेची गई है, जो कि अगस्त 2020 में 10,655 यूनिट थी, जो कि सालाना आधार पर 19 फीसदी की गिरावट है। वहीं हुंडई वेन्यू की अगस्त 2021 में 8,377 यूनिट बेची गई है, जो कि एक पिछले साल की अवधि में 8,267 यूनिट थी। इस तरह वेन्यू की बिक्री में सालाना आधार पर मात्र एक फीसदी की वृद्धि हुई है।