अगस्त 2021 में टाटा अल्ट्रोज की बिक्री 6,000 यूनिट के पार

Tata-Altroz-Dark-edition-6.jpg

अगस्त 2021 में नेक्सन 10,006 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की पहली और अल्ट्रोज 6,175 यूनिट की बिक्री के साथ टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है

भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 में यात्रि वाहन सेगमेंट में कुल मिलाकर 28,018 यूनिट वाहनों की बिक्री की है, जो कि अगस्त 2020 में बेची गई 18,583 यूनिट के मुकाबले सालाना आधार पर 51 प्रतिशत की भारी वृद्धि है। इसके अलावा टाटा ने इस सेगमेंट में जुलाई 2021 में 30,185 यूनिट कारों की बिक्री की थी, जो कि मासिक आधार पर 7 प्रतिशत की मामूली गिरावट है।

वास्तव में देश में कारों की सुरक्षा के प्रति बढ़ती जागरूकता ने लोगों का ध्यान टाटा कारों की ओर आकर्षित किया है और टाटा मोटर्स पिछले कई महीनों से अपनी बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज कर रही है, जो कि दो से लेकर तीन डीजिट तक है। टाटा की बिक्री में नेक्सन और अल्ट्रोज ने इन दिनों नए मानक स्थापित कर रही हैं और ये देश की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक बनकर उभरी है।

अगस्त 2021 की बिक्री में भी टाटा की बिक्री की सूरत बदली नहीं, बल्कि दोहराई गई है। दरअसल टाटा मोटर्स ने अगस्त 2021 में  नेक्सन की जहां 10,006 यूनिट की बिक्री करने में कामयाबी हासिल की है, वहीं अल्ट्रोज की 6,175 यूनिट की बिक्री हुई है, जो कि नेक्सन के बाद टाटा की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। तीसरे स्थान पर टियागो हैचबैक रही है, जिसकी अगस्त 2021 में 5,658 यूनिट बेची गई है।tata-altroz-2.jpgटाटा अल्ट्रोज ने अगस्त में 6,175 यूनिट की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि भी दर्ज की है, क्योंकि पिछले साल की इसी अवधि में यह संख्या 4,951 यूनिट था। भारत में लगातार बढ़ रही अल्ट्रोज की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण इसका आकर्षक लुक और सेफ्टी मानकों पर खरा उतरना है।

अल्ट्रोज ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली अपने सेगमेंट की पहली कार है और इसका मुकाबला प्रमुख रूप से मारूति सुजुकी बलेनो, टोयोटा ग्लैंजा और हुंडई आई20 जैसी कारों से है। टाटा ने हाल ही में हैरियर व नेक्सन के साथ इसके भी डार्क एडिशन को पेश किया है, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। Tata Altroz Turbo-2भारत में टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई, एक्सएम, एक्सएम प्लस, एक्सटी, एक्सजेड और एक्सजेड प्लस के साथ कुल 6 ट्रिम में बेचा जाता है और यह 1.2-लीटर एनए पेट्रोल (86 पीएस/113 एनएम), 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल (110 पीएस/140 एनएम) और 1.5-लीटर टर्बो-डीजल (90 पीएस/ 200 एनएम) के साथ तीन पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। ट्रांसमिशन विकल्प में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है, जबकि इसकी कीमत 5.84 लाख से लेकर 9.59 लाख रुपए (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) तक है।