भारत में BS6 Honda Livo जल्द होगी लॉन्च

Honda Livo BS6-8

होंडा आने वाले दिनों में बीएस6 लिवो 110 (Honda Livo 110) को लॉन्च करेगी और इसकी कीमतों में 10,000 से लेकर 12,000 हजार रूपए तक की वृद्धि हो सकती है

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle & Scooter India) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने बीएस6 नार्म्स वाले स्कूटर होंडा ग्राज़िया125 (2020 Honda Grazia) को लॉन्च किया है और अपने अधिकतर मॉडलों को बीएस6 अवतार में अपग्रेड कर दिया है। अब कंपनी जल्द ही अपनी बाइक होंडा लिवो (Honda Livo) के बीएस6 वर्जन को लाने जा रही है।

दरअसल कंपनी ने अब होंडा लिवो (Honda Livo) के बीएस6 का एक नया टीजर जारी किया है, जिससे स्पष्ट है कि यह भी जल्द ही भारत में लॉन्च होगी। टीजर के माध्यम से कंपनी ने स्पष्ट किय़ा है कि होंडा लिवो बीएस6 को 110 सीसी इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा।

यह इंजन कंपनी के ही एक अन्य प्रोडक्ट होंडा सीडी110 (Honda CD110) में भी ड्यूटी पर है और 8.8 बीएचपी की पावर और 9.3एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। लिवो को बेहतर माइलेज देने के लिए फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम से भी लैस किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा माइलेज देगी।

Honda Livo BS6-2

बीएस6 अवतार में होंडा लिवो 110 (Honda Livo) के इंजन के अलावा स्टाइल और फीचर्स में भी बड़े बदलाव किए जाएंगे और एसीजी स्टार्ट व इंजन किल स्विच सें भी लैस होगा। बीएस6 अवतार में लिवो को सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हैलोजन लाइट भी मिलेगा, जबकि फ्रंट डिस्क पिछले मॉडल से लिया जाएगा।

बाइक टीजर वीडियो में V-शेप के हेडलैम्प और मस्क्युलर फ्यूल टैंक के साथ दिख रही है, जबकि रियर में फैमिलियर टेललम्प है। अपडेटेड मोटरसाइकल नए हैलोजन हेडलैम्प, सिंगल सीट, इंजन किल स्विच और नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ आएगी।

Honda Livo BS6-3

नई लिवो लॉन्च होने के बाद भारत में सीधे-सीधे हीरो स्प्लेंडर आईस्मार्ट (Hero Splendor iSmart), टीवीएस स्टार सिटी प्लस (TVS Star City Plus) और हीरो पैशन प्रो (Hero Passion Pro) जैसी बाइक से मुकाबला करेगी। अपडेटेड होंडा लिवो की कीमत बीएस4 वर्जन में 56,664 रुपये थी, जबकि अपग्रेड मॉडल की कीमतों में 10,000 से लेकर 12,000 हजार रूपए की वृद्धि हो सकती है।