नई जेनरेशन 2021 Kia Carnival से हटा पर्दा – जानें डिटेल

2021 Kia Carnival2

नई किआ कार्निवाल (2021 Kia Carnival) को कई विजुअल अपग्रेड मिले हैं और इसे हाइब्रिड पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है यह भारत में अगले साल लॉन्च हो सकती है

नई जेनरेशन किआ कार्निवल (2021 Kia Carnival) से आधिकारिक रूप से पर्दा हट गया है और यह अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में पहुंचने से पहले इस साल की तीसरी तिमाही में दक्षिण कोरिया में लॉन्च की जाएगी। इसके अलावा भारत में इसे साल 2021 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है, क्योंकि फरवरी में ही आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में इसे तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया था।

किआ अपनी इस एमपीवी को ग्रांड यूटिलिटी व्हीकल के रूप में पेश करती है और नई जेनरेशन में एक्सटेरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इस अपग्रेड के साथ यह एमपीवी अब अपने चौथे जेनरेशन में प्रवेश कर चुकी है। फ्रंट में नई कार्निवाल को अपग्रेड टाइगर नोज़ ग्रिल मिला है और क्रोम के चारों ओर शानदार डिजाइनिंग की गई है। हेडलैम्प पहले की तुलना में शॉर्प है, जो इसके लुक को बेहतर बनाता है। नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट कॉर्निवाल की विजुअल हाइलाइट को बढ़ाती हैं, क्योंकि यह हेडलैम्प क्लस्टर के साथ चलती है।

शार्प फ्रंट बंपर को हॉरिजेंटल लाइट और बड़ी एयर इनलेट के साथ सी-आकार का डिज़ाइन मिला है, जबकि रियर में कॉर्निवल की चौड़ाई को कवर करते हुए रेड लाइट और स्ट्रिप है। इस एमपीवी की अन्य प्रमुख विशेषताओं में आकर्षण मस्क्यूलर लाइन, सी-पिलर में साटन सिल्वर एलिमेंट कटिंग, लम्बे ब्लैक पिलर हैं।

2021 Kia Carnival3

एमपीवी के इंटीरियर को भी कई अपडेट मिले हैं, लेकिन अभी उनका खुलासा नहीं हुआ है। इसमें माउंटेड कंट्रोल्स, लैंडस्केप ओरिएंटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वर्टीकलली एसी वेंट्स, प्रीमियम क्रोम टच, एम्बिएंट लाइटिंग आदि के साथ नया स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।

बताया जा रहा है कि 2021 कार्निवाल को एक नए प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया जा रहा है और इसे हाइब्रिड कार बनाने के लिए इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 2.0-लीटर वाला चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो संयुक्त रूप से 350 एनएम के पीक टॉर्क के साथ 226 हॉर्सपावर का प्रोडक्शन करेगी।

2021 Kia Carnival4

एमपीवी का नया 2.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी 277.5 हॉर्स पावर और 421 एनएम के साथ हो सकता है। फिलहाल किआ मोटर्स (Kia Motors) ने भारत में फरवरी में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो 2020 में किआ कार्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी को तीन वेरिएंट में पेश किया था और इसे काफी अच्छा फीडबैक मिल रहा है। इस एमपीवी की कीमत 24.95 लाख से रुपए से लेकर 33.95 लाख (एक्स-शोरूम) के रूपए के बीच है।