नई डैटसन रेडी-गो फेसलिफ्ट (2020 Datsun Redi-Go) को कई नए प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं और इसमें पहले की तरह ही 0.8-लीटर और 1.0-लीटर के पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है लेकिन अब इस इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया गया है
डैटसन (Datsun) ने भारत में अपनी छोटी हैचबैक डैटसन रेडी-गो (2020 Datsun Redi-Go) के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर दिया है, जिसकी कीमत 2.83 लाख रुपए से लेकर 4.77 लाख (दोनों कीमतें, एक्स-शोरूम) तक है। भारत में बिकने वाली ये कार सबसे सस्ती हैचबैक में से भी एक है और इस एंट्री-लेवल हैचबैक ने कंपनी का वॉल्यूम बढ़ाने में भी काफी मदद की है।
नई डैटसन रेडी-गो (2020 Datsun Redi-Go) के फेसलिफ्ट अवतार से कंपनी को काफी उम्मीदें हैं और इसलिए कंपटीशन में बने रहने के लिए कार में एक ओर जहां कई नए प्रीमियम फीचर्स जोड़े हैं वहीं कॉस्मेटिक अपडेट के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं। ग्राहकों के लिए ये बजट हैचबैक मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है।
डैटसन रेडी-गो को विविड ब्लू, रूबी रेड, सैंडस्टोन ब्राउन, ब्रॉन्ज़ ग्रे, क्रिस्टल सिल्वर और ओपल व्हाइट के 6 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और इसकी लंबाई 3,435 मिमी, चौड़ाई 1,574 मिमी और ऊंचाई 2,348 मिमी है। कार का ग्राउंड क्लीयरेंस 187 मिमी और व्हीलबेस 1,546 मिमी है। इसी तरह बूट स्पेस 222 लीटर की कैपिसिटी वाला है।
एक्सटीरियर में कई बदलावों के साथ नई रेड-गो को सिल्वर एक्सेंट, रैपराउंड हेडलैंप्स और रीडिजाइनड ग्रिल के साथ बोल्डर फ्रंट मिला है और इसके अन्य अपडेट में एल-आकार के डीआरएल, एलईडी फॉग लैंप, सी-आकार के एलईडी टेल लैंप हैं। इंटीरियर में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सिल्वर बेजल्स के साथ पियानो ब्लैक फिनिश, ड्यूल-टोन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंटरनल एडजस्टेबल मिरर, रिवर्स कैमरा, नया डैशबोर्ड और कंट्रोल, डुअल एयरबैग्स, एबीएस, ऐप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, वॉइस रिकग्निशन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दिए गए हैं।
कंपनी ने कार के इंजन को बीएस6 में अपग्रेड किया है और इसे पावर देने के लिए 0.8-लीटर पेट्रोल और 1.0-लीटर पेट्रोल यूनिट का इस्तेमाल किया है। कार का 0.8 लीटर यूनिट 54 पीएस और 72 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन यूनिट 68 पीएस और 91 एनएम का टॉर्क डेवलप करता है। दोनों इंजन के साथ स्टैंडर्ड के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशनहै, जबकि 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन में पांच-स्पीड AMT ट्रांसमिशन भी दिया गया है।
कीमत की बात करें तो डैटसन रेडी-गो D ट्रिम की कीमत 2,83,000 रूपए, A ट्रिम की कीमत 3,58,000 रूपए, T ट्रिम की कीमत 3,80,000 रूपए, T ऑप्शनल 800 सीसी की 4,16,000 रूपए, T ऑप्शनल 1.0 लीटर की 4,44,000 रूपए और T ऑप्शनल स्मार्ट ड्राइव ऑटो (AMT) ) की प्राइस 4,77,000 रूपए है। ये सभी कीमतें शो-रूम के हिसाब से है।