4 जून को नई टोयोटा फॉर्च्यूनर (2020 Toyota Fortuner) का थाईलैंड में ग्लोबल प्रीमियर किया जाएगा और इस साल के अंत तक फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया जा सकता है
टोयोटा थाईलैंड में साल 2015 से ही टोयोटा फ़ॉर्च्यूनर (Toyota Fortuner) की बिक्री कर रही है और अब से एक दिन बाद यानि 4 जून को इस एसयूवी को दूसरे जेनरेशन के साथ पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है। इस फेसलिफ्टेड एडिशन के साथ कंपनी भारत सहित कई अन्य बाजारों में पहुंचने से पहले अपना ग्लोबल प्रीमियर करेगी।
इसके पहले टोयोटा फॉर्च्यूनर (2020 Toyota Fortuner) की कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं, जिससे अपडेटेड एसयूवी के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल चुका है। कंपनी ने एसय़ूवी के एक्सटीरियर में कई परिवर्तन किए हैं और इसका डिजाइन पहले की तुलना में ज्यादा बेहतर और स्पोर्टी है।
इसके अलावा नई फॉर्च्यूनर के इंजन में भी बदलाव हो रहा है, जिसमें 2.8-लीटर के टर्बोचार्ज्ड iGD डीज़ल इंजन को अपग्रेड किया गया है। यह यूनिट 205hp की मैक्सिमम पावर आउटपुट के साथ 500nm एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि वर्तमान में इस एसयूवी में 2,755cc इंजन है जो क़ि 3,400rpm पर 177hp और 1,400-2,600rpm पर 420-450nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में किए गए इस अपग्रेड का अर्थ है कि पहले की तुलना में इंजन 27hp की पावर और और 50nm का ज्यादा टॉर्क प्रदान करेगी।
टोयोटा फॉर्च्यूनर (2020 Toyota Fortuner) में किए गए महत्वपूर्ण एक्सटीरियर अपडेट में नए प्रोजेक्टर लेंस के साथ एलईडी हेडलैम्प, नई डिज़ाइन की फ्रंट ग्रिल, नया डिज़ाइन किया गया फ्रंट और रियर बम्पर, एलईडी टेल लैंप, 18 से 20 इंच के नए अलॉय व्हील शामिल हैं। इसी तरह कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें डैशबोर्ड लेआउट शामिल है।
कार के प्रमुख फीचर्स में Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करने वाला नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री का कैमरा, पावर्ड टेलगेट, वायरलेस चार्जिंग की सुविधा, ऑटोमैटिक pre-collision ब्रेक, लेन वॉर्निंग डिपॉर्टर , वेरिएबल ऑटोमैटिक स्पीड कंट्रोल और डायनामिक रडार क्रूज़ कंट्रोल आदि मिले हैं।