टाटा मोटर्स (Tata Motors) कई मॉडलों पर छूट के साथ टाटा टियागो (Tata Tiago) जैसे चुनिंदा मॉडलों पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम के साथ ईएमआई ऑप्शन की भी पेशकश कर रही है
अप्रैल 2020 मोटर वाहन उद्योग के लिए किसी दुखद स्वप्न की तरह रहा, लेकिन मई में मिली छूट के बाद उद्योग पटरी पर लौटने लगा है। हाल ही में घरेलू कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने बिक्री के आकड़ों को जारी किया है जिसमें कंपनी की नई पेशकश टाटा अल्ट्रोज़ (Tata Altroz) ने टियागो (Tata Tiago) और नेक्सन (Tata Nexon) के मुकाबले बाजी मारने में सफल हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मई 2020 में 3,152 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कुल बिक्री 18,000 यूनिट्स के मुकाबले बहुत कम है। हालांकि ऐसे दौर में जब अप्रैल में सभी कंपनियों की बिक्री जीरो रही। यह आकड़ा बुरा नहीं है। टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) इस बार टॉप 10 कारों की लिस्ट में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रही और इसे नौवां स्थान मिला है।
बिक्री के आकड़ों के मानें तो टाटा मोटर्स की नई एन्ट्री टाटा अल्ट्रोज़ की मांग टाटा के अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा रही। कंपनी ने मई 2020 में अल्ट्रोज की जहां 1,379 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं टाटा टियागो फेसलिफ्ट की बिक्री 857 यूनिट्स और नेक्सन फेसलिफ्ट की बिक्री 623 यूनिट्स रही।
टाटा हैरियर (Tata Harrier) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और हाल ही में अपडेट की गई कि टिगोर (Tata Tigor) भी अच्छे विकल्प के रूप में सामने आई है। टाटा मोटर्स इस मुश्किल दौर में अपनी कारों की बिक्री बढ़ाने के लिए न केवल छूट दे रही है, बल्कि कई फाइनेंस स्कीम की भी पेशकश कर रही है। कंपनी ने टाटा टियागो (Tata Tiago) की खरीद पर 4,999 रूपए की EMI की पेशकश की है।
हालांकि ये पेशकश पहले 6 महीने के लिए हैं, जो कि बहुत कम है। बाद में यह राशि बढ़ती जाएगी। यह ऑफर सभी वेरिएंट पर उपलब्ध है। टाटा टियागो (Tata Tiago) के बेस XE वेरिएंट की कीमत 4.60 लाख (एक्स-शोरूम) रूपए है, जबकि ऑन-रोड कीमत 5.56 लाख रुपए तक जाती है।
टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस कार की खरीद पर पर 90 प्रतिशत का फाइनेंस दे रही है। इस तरह 4.99 लाख रुपए के लोन पर कंपनी 4,999 ईएमआई वसूल करेगी, जो कि केवल पहले 6 महीनों के लिए है। इसके बाद ईएमआई की राशि 7,998 रूपए और फिर 10,998 रूपए की अंतिम ईएमआई होगी। ये फाइनेंस स्कीम 5 सालों के लिए हैं।