अप्रैल 2021 की बिक्री में टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी – क्रेटा, सेल्टोस, हेक्टर, हैरियर

Tata-Harrier-Camo-2.jpg

हुंडई क्रेटा ने अप्रैल 2021 की बिक्री में 12,463 यूनिट के साथ मिडसाइज एसयूवी सेगमेंट का नेतृत्व किया

मिड साइज एसयूवी और कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट उनकी भारी लोकप्रियता के कारण घरेलू बाजार में सबसे चर्चित सेगमेंट बन गया है। इस बात को कार निर्माताओं ने निश्चित रूप से पिछले तीन वर्षों में महसूस किया है और इसके परिणाम स्वरूप कई नए म़ॉडलों को हमने इस सेगमेंट में लॉन्च होते हुए देखा है और यह कंपनियों के लिए सफल प्रोडक्ट बनकर भी उभरे हैं।

भारत में हुंडई क्रेटा और हुंडई वेन्यू हाल के सालों में सबसे प्रमुख विक्रेता के रूप में उभरी है और पिछले साल नए जेनरेशन के आने के बाद क्रेटा ने बिक्री के मामले में किआ सेल्टोस को पीछे कर दिया है। यह कार पिछले एक साल से अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है और पिछले महीने का परिदृश्य इससे अलग नहीं रहा।

हुंडई क्रेटा अप्रैल 2021 में सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी के रूप में उभरी है और इसने किआ सेल्टोस के 8,086 यूनिट के मुकाबले कुल मिलाकर 12,463 यूनिट की बिक्री की है। महिंद्रा स्कॉर्पियो अपनी निरंतरता के कारण महिंद्रा के लिए एक शानदार प्रोडक्ट रही है और अप्रैल 2021 में यह 3,577 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर रही।

2020 hyundai creta

टॉप 10 मिडसाइज एसयूवी अप्रैल 2021 अप्रैल 2020
1. हुंडई क्रेटा  12,463 0
2. किआ सेल्टोस  8,086 0
3. महिंद्रा स्कार्पियो   3,577 0
4. मारुति सुजुकी एस-क्रॉस 2,247 0
5. एमजी हेक्टर 2,147 0
6. टाटा हैरियर 1,712 0
7. टाटा सफारी 1,514 0
8. जीप कम्पास 846 0
9. महिंद्रा एक्सयूवी500 717 0
10. सिट्रॉन C5 एयरक्रॉस 220 0

इन दिनों महिंद्रा नए जेनरेशन स्कॉर्पियो पर कार्य कर रही है और इसे भारत में एक्सयूवी 700 के बाद संभवतः फेस्टिव सीजन में लॉन्च किया जाएगा। अप्रैल 2021 में मारुति सुजुकी एस-क्रॉस की 2,247 यूनिट बेची गई है, जो कि अपने सेगमेंट में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही, जबकि एमजी हेक्टर (MG Hector) की 2,147 यूनिट बेची गई।

टाटा हैरियर पिछले महीने 1,712 यूनिट के साथ छठे स्थान पर रही, जबकि इस साल की शुरुआत में पेश की गई टाटा सफारी लगातार अच्छी बिक्री कर रही है और अप्रैल 2021 में इसकी 1,514 यूनिट की बिक्री हुई है। इसी तरह जीप कम्पास की 846 यूनिट, महिंद्रा एक्सयूवी500 की 717 यूनिट और सिट्रॉन सी5 एयरक्रॉस की 220 यूनिट की बिक्री हुई है।

Citroen C5 Aircross-17

आपको बता दें कि साल 2021 में भारतीय बाजार में कई और नई मिड साइज एसयूवी का इंतजार किया जा रहा है, जिन्हें भारत में लॉन्च किया जाना है। इन कारों में हुंडई अलकाज़ार, स्कोडा कुशाक , फॉक्सवैगन तैगुन और महिंद्रा एक्सयूवी700 शामिल हैं।