मई 2021 में मारुति सुजुकी नेक्सा कारों पर उपलब्ध छूट – बलेनो, सियाज, इग्निस, एस-क्रॉस

Maruti Scross

मारुति सुजुकी मई 2021 में अपने नेक्सा रेंज की कारों की खरीद पर 35,000 रुपए तक की छूट दे रही है

मारूति सुजुकी मई 2021 के दौरान अपने नेक्सा रेंज की कारों खरीद पर कुछ बेहद आकर्षक सौदे और छूट की पेशकश कर रही है। ऐसे में यह मारुति कारों को खरीदने का सबसे अच्छा समय है। नेक्सा रेंज पर उपलब्ध मारुति इग्निस के सिग्मा और डेल्टा की खरीद पर 12,500 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि जेटा और अल्फा ट्रिम पर 7,500 रूपए की नकद छूट है।

इसके अलावा मारुति इग्निस की खरीद पर 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए की कॉर्पोरेट छूट दी जा रहा है। वर्तमान में मारूति इग्निस की कीमत 4.95 लाख रूपए से लेकर 7.36 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है, जिसे भारतीय बाजार में सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा, और अल्फा के साथ चार ट्रिम में बेचा जाता है।

मारूति बलेनो के सिग्मा और डेल्टा मैन्युअल वेरिएंट की खरीद पर 12,500 रूपए और ज़ेटा मैन्युअल और अल्फा मैन्युअल वेरिएंट की खरीद पर 5,000 की नकद छूट है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट के साथ 10,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट उपलब्ध है।

Maruti Suzuki Baleno 2

हालांकि बलेनो के CVT वेरिएंट की खरीद पर कोई नकद छूट नहीं है। मारूति सियाज की खरीद पर 10,000 रूपए की नकद छूट है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और  5,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। हालांकि एर्टिगा के प्रीमियम वर्जन मारूति एक्सएल6 की खरीद पर कोई छूट नहीं है, लेकिन 4,000 रूपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

मई 2021 में मारूति एस-क्रॉस की खरीद पर 15,000 रूपए की नकद छूट मिल रही है, जबकि 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी उपलब्ध है। वर्तमान में एक-क्रॉस की कीमत 8.39 लाख रूपए से लेकर 12.39 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक है। इस कार को सिग्मा, डेल्टा, ज़ेटा और डेल्टा ऑटोमैटिक ट्रिम में बेचा जाता है।

Maruti Ignis Facelift2

बता दें कि मारुति सुजुकी जल्द ही अपने लाइनअप में डीजल इंजनों को फिर से पेश करने की योजना बना रही है। यह इंडो-जापानी निर्माता कंपनी कथित तौर पर बंद किए गए 1.5-लीटर DDiS इंजन के बीएस6 एडिशन पर काम कर रही है और इस पॉवरप्लांट को चुनिंदा मारुति कारों के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें सियाज, एर्टिगा, एक्सएल6, एस-क्रॉस और नई जेनरेशन की मारूति विटारा ब्रेज़ा शामिल होगी।