बुरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त हुई Tata Nexon, इंजन हुआ अलग

Tata Nexon Accident2

टाटा नेक्सन (Tata Nexon) को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्युपेंट प्रोटेक्शन में 3-स्टार मिले हैं, जिसमें इसे सबसे सुरक्षित कार होने की रेटिंग मिली है

ग्लोबल NCAP द्वारा सेफ कार्स फॉर इंडिया के तहत टेस्ट की गई टाटा नेक्सन (Tata Nexon) के प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को पहले प्रयास में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। इसके बाद टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस कार में कुछ बदलाव किए और फिर से इसे टेस्ट के लिए भेजा, जहां ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाली पहली भारतीय कार बनी।

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इस कार बारे में यह भी कहा जाता है कि टाटा नेक्सन का प्रोडक्शन कुछ इस तरह से किया गया है कि यह दुर्घटना के वक्त लोगों की सुरक्षा करती है। हाल ही में टाटा नेक्सन के एक एक्सिडेंट की ऐसी तस्वीरें आई हैं, जो वास्तव में हैरान करती हैं।

इस दुर्घटना में ड्राइव करने वाला चालक बुरी तरह से चोटिल हो गया है और कार पूरी तरह से पलट गई है। कहा जा रहा है कि ड्राइवर कार को ओवर स्पीड में चला रहा था और गीली सड़क होने के कारण कार ने नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे टकराकर पलट गई, जिसके कारण इंजन पूरी तरह से कार से अलग हो गया और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

Tata Nexon Accident1

हालांकि इस दुर्घटना में सबसे अच्छी बात यह रही है कि ड्राइवर के कंधे में चोट लगी, लेकिन कार ड्राइवर की जान बचाने में सफल रही है। इस तरह टाटा नेक्सन कंपनी की बेहतर निर्माण गुणवत्ता को साबित करती है। टाटा ने इस कार को पहली बार साल 2017 में लॉन्च किया था और हाल ही में इसके फेसलिफ्ट एडिशन को भी लॉन्च किया है।

सेफ्टी में इस कार को डुअल फ्रंटल एयरबैग, EBD के साथ ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, इलेक्ट्रॉनिक ट्रैक्शन कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रोल-ओवर मिटिगेशन, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ब्रेक वाइपिंग जैसे फीचर्स से लैस किया है। इसके अलावा हाई एंड ट्रिम्स को कॉर्नरिंग हेल्प, रियर पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक हेडलैंप आदि के साथ फ्रंट फॉग लैंप मिले हैं।

Tata Nexon Accident3

हालांकि ये सभी विशेषताएं कार के अंदर रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं, जबकि बाहर यानि सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा की गारंटी नहीं लेती हैं। इस तरह की दुर्घटना से बचने के लिए सभी यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और सावधानी पूर्वक ड्राइविंग से अपनी व अन्य की जान बचाई जा सकती है, खासकर जब मौसम की स्थिति अनुकूल न हो।