टाटा मोटर्स भारत में जल्द लॉन्च करेगी 6 कारें – नेक्सन फेसलिफ्ट से लेकर पंच ईवी तक

tata harrier ev-6

टाटा मोटर्स 2023 में अपने मौजूदा लाइन-अप को अपडेट करेगी, साथ ही मौजूदा वाहनों में CNG ईंधन विकल्प पेश करेगी, साथ ही एक इलेक्ट्रिक  कार के लॉन्च होने की उम्मीद है

टाटा मोटर्स अपनी कारों को लगातार अपडेट करने के लिए जानी जाती है और अब यह कंपनी एक बार फिर से अपने मौजूदा एसयूवी मॉडल लाइनअप को अपडेट करने की योजना बना रही है, जिसमें नेक्सन, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी अल्ट्रोज़ हैचबैक और पंच माइक्रो एसयूवी के सीएनजी वर्जन को भी पेश करने वाली है। यहाँ हम आपको इन्हीं आगामी कारों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।

1. टाटा अल्ट्रोज़ और पंच सीएनजी

टाटा अल्ट्रोज़ सीएनजी को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा, जबकि पंच सीएनजी को अगले कुछ महीनों में पेश किया जाएगा। ये हैचबैक मॉडल सीएनजी डुअल-सिलेंडर सेटअप के साथ 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस होंगी और यह इंजन 84 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क प्रदान करता है, जो 26.49 किमी प्रति किलो का माइलेज देने में सक्षम होगा। टाटा अल्ट्रोज़ हैचबैक चार वेरिएंट्स यानी XE, XM+, XZ और XZ+S में उपलब्ध होगी।

2. टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के जुलाई या अगस्त 2023 के अंत में शोरूम में आने की उम्मीद है। इसके केबिन के अंदर बड़े अपडेट किए जाएंगे। इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी को एक नया ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नई पर्पल सीट अपहोल्स्ट्री और पैडल शिफ्टर्स प्राप्त होंगे।

Pics Source: Roy Cruiser

नई टाटा नेक्सन में ब्रांड की नई डिज़ाइन भाषा होगी, जो कि कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। इंजन के तहत इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल होगा, जो कि 125 पीएस की पावर और 225 एनएम का टॉर्क विकसित करेगा। इसके अलावा मौजूदा 115 बीएचपी वाला 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन बिक्री पर जारी रहेगा।

3. टाटा हैरियर/सफारी फेसलिफ्ट

टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को 2023 की दूसरी छमाही यानी दिवाली सीजन के आस-पास पेश किया जा सकता है। हैरियर फेसलिफ्ट का डिज़ाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से काफी हद तक प्रेरित होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। 2023 ऑटो एक्सपो में सामने आई हैरियर ईवी के अनुरूप फ्रंट फेसिया को चौड़ाई में चलने वाली सिंगल-पीस एलईडी डीआरएल के साथ नया डिजाइन और वर्टिकली स्टैक्ड एलईडी हेडलैंप मिलेंगे।

इन टाटा कारों को वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक नया 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ADAS आदि मिलेगा। ये दोनों एसयूवी समान 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल इंजन द्वारा संचालित होंगी, जो कि 170 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क विकसित करता है। वहीं नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट बाद के चरण में उपलब्ध हो सकता है।

4. टाटा पंच ईवी

टाटा पंच ईवी वर्तमान में अपने टेस्टिंग स्टेज में है, जिसे 2023 की दूसरी छमाही में पेश किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक माइक्रो एसयूवी में टाटा की जिपट्रॉन तकनीक की सुविधा होने की संभावना है। कुछ इलेक्ट्रिक-विशिष्ट स्पर्शों जैसे नीले लहजे, एक ब्लैंक-ऑफ फ्रंट ग्रिल और बहुत कुछ को छोड़कर अधिकांश भाग के लिए डिज़ाइन समान रहेगा। इलेक्ट्रिक पंच की दावा की गई सीमा लगभग 30kWh के बैटरी पैक का उपयोग करके लगभग 300 किलोमीटर के निशान के आसपास होगी।