विस्तार से जानिए नई जेनरेशन Mahindra Thar की 5 खासियत

Mahindra Thar

नई जेनरेशन महिंद्रा थार का 15 अगस्त को ग्लोबल डेब्यू होगा और पुराने मॉडल की तुलना में इसे कई अपडेट मिले हैं

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) आगामी 15 अगस्त को अपनी ऑफ रोडर एसयूवी महिन्द्रा थार के दूसरे जेनरेशन से पर्दा हटाने जा रही है। इस एसयूवी का लॉन्च भारत में सबसे ज्यादा बहुप्रतीक्षित लॉन्च में से एक रहा है और इसे इस साल सबसे ज्यादा बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। नए जेनरेशन के साथ एसयूवी को नया डिज़ाइन मिलने जा रहा है, लेकिन यह पुराने मॉडल से बहुत ज्यादा अलग नहीं है।

एसयूवी में किए जा रहे अपग्रेड इसकी विजुअल अपील को बढ़ाने में मदद करेंगे और इसका लुक काफी शानदार बनाने वाले हैं। कार में कॉस्मेटिक अपग्रेड को हॉरिजेंटल स्लैट्स के साथ फ्रंट ग्रिल पर देखा जा सकता है और नई एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट की उपस्थिति, स्पष्ट फेंडर्स और एलईडी टेल लैंप के साथ अपडेटेड रियर एंड बेहतर होगा। हाल ही में सामने आई तस्वीरें इस एसयूवी के बारे में कई जानकारी देती हैं, आइए जानते हैः

1. सेंट्रली-माउंटेड टचस्क्रीन (Centrally-Mounted Touchscreen)

महिंद्रा का कहना है कि आगामी थार अपने सिग्नेचर ऑफ-रोडिंग विशेषताओं के साथ कोई समझौता नहीं करेगी और इसमें पैसेंजर के आराम पर ज्यादा जोर दिया गया है। इस प्रकार एसयूवी में कई प्रीमियम सुविधाओं के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम प्राप्त होगा।

2. ब्लैक केबिन थीम (Black Cabin Theme)

नई थार के इंटीरियर को अच्छी तरह से अपग्रेड किया गया है और सीटें व्हाइट स्टिचिंग और ब्लैक केबिन थीम के साथ है। कार के कई एलिमेंट जैसे कार्बन-फाइबर इसके अपमार्केट रुख को और अधिक बढ़ाने में मदद करती हैं।

3. 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील (18-Inch Black Alloy Wheels)

नई जेनरेशन थार को कई कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जाएगा, जिसमें हार्ड और सॉफ्ट-टॉप एडिशन शामिल होंगे। एसयूवी का टॉप-एंड मॉडल चौड़े ऑल-टेरेन टायर और 18-इंच के मल्टी-स्पोक ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ प्रतीत होते हैं।

4. क्लाइमेट सिस्टम (Climate Control System)

गार्निश सर्कुलर एयर कंडीशनिंग वेंट्स को टचस्क्रीन के नीचे रखा गया है और यहां क्लाइमेट कंट्रोल बटन भी देखे जा सकते हैं। जबकि पावर विंडो स्विच बीच में स्थित हैं।

5. नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Instrument Cluster)

जिस तरह माउंटेड कंट्रोल्स के साथ नया स्टीयरिंग व्हील है। वैसे ही एसयूवी में नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी एनालॉग डायल और बीच में डिजिटल डिस्प्ले के साथ होगा।