महिंद्रा XUV 3XO की बुकिंग 15 मई से होगी शुरू, जानें डिलीवरी डिटेल्स

Mahindra XUV 3XO-13

महिंद्रा XUV 3XO की कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है, इसकी बुकिंग भारत में 15 मई से शुरू होगी

महिंद्रा ने XUV 3XO कॉम्पैक्ट एसयूवी को लॉन्च किया है और इसकी कीमत 7.49 लाख रुपये से शुरू होती है, जो टॉप-एंड ट्रिम के लिए 15.49 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है। महिंद्रा XUV 3XO को बेस MX1 से लेकर प्रीमियम AX7 L तक कई ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है, जो अलग-अलग प्राथमिकताओं और बजट वाले ग्राहकों के लिए विकल्पों की एक सीरीज प्रदान करता है।

घरेलू निर्माता ने यह भी पुष्टि की है कि XUV 3XO के लिए आधिकारिक बुकिंग 15 मई, 2024 से शुरू होगी, जबकि चाबियाँ 26 मई से ग्राहकों को सौंप दी जाएंगी। महिंद्रा XUV 3XO पिछले मॉडल की तुलना में फीचर्स और टेक्नोलॉजी में महत्वपूर्ण अपग्रेड प्रदान करता है।

इसमें सेगमेंट का पहला डुअल-पेन सनरूफ है, जो कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक प्रीमियम टच जोड़ता है। इसके अलावा, इसमें 10 सुविधाओं के साथ लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) शामिल है, जो ड्राइवरों के लिए सुरक्षा और सुविधा बढ़ाता है। महिंद्रा ने नई XUV 3XO में बेस वेरिएंट से मानक के रूप में 6 एयरबैग और सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक प्रदान करके सुरक्षा को प्राथमिकता दी है।

ट्रिम स्तर MX1, MX2, MX2 Pro, MX3, MX3 Pro, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L हैं, जबकि उपलब्ध 16 सिंगल-टोन और डुअल टोन पेंट योजनाएं स्टील्थ ब्लैक के साथ सिट्रीन येलो, गैल्वेनो ग्रे के साथ डीप फॉरेस्ट, स्टेल्थ ब्लैक के साथ ड्यून बेज, गैल्वेनो ग्रे के साथ नेबुला ब्लू, स्टेल्थ ब्लैक के साथ एवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक के साथ गैलेक्सी ग्रे, गैल्वेनो ग्रे के साथ स्टेल्थ ब्लैक, स्टेल्थ ब्लैक के साथ टैंगो रेड, सिट्रीन येलो, डीप फॉरेस्ट, एवरेस्ट व्हाइट, स्टेल्थ ब्लैक, गैलेक्सी ग्रे, नेबुला ब्लू, ड्यून बेज और टैंगो रेड शामिल हैं।

बेस ऑटोमैटिक की प्रतिस्पर्धी कीमत 9.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) है, जबकि एंट्री-लेवल सनरूफ से लैस वैरिएंट, MX2 प्रो 8.99 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। । महिंद्रा ने XUV 3XO की बूट क्षमता को 257 लीटर से बढ़ाकर 295 लीटर कर दिया है, जिससे इस पांच-सीटर एसयूवी की समग्र व्यावहारिकता बढ़ गई है। स्प्लिट रियर सीटों की उपलब्धता इसकी बहुमुखी प्रतिभा को और बढ़ा देती है।

उपकरण सूची में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल गेज क्लस्टर, वायरलेस चार्जर, 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, ऑटो होल्ड के साथ ईपीबी, ब्लाइंड मॉनिटर आदि शामिल हैं। वहीं इसे पावर देने के लिए 1.2 लीटर NA पेट्रोल, 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन मिलते हैं।