2020 Honda Jazz फेसलिफ्ट की बुकिंग हुई शुरू, मिलेगी इलेक्ट्रिक सनरूफ

2020 Honda Jazz facelift

2020 होंडा जैज़ फेसलिफ्ट को वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल और फुल एलईडी हेडलैंप जैसे नए फ़ीचर मिले हैं

होंडा जैज़ (Honda Jazz) फेसलिफ्ट के लॉन्च से पहले इस बात की अधिकारिक पूष्टि हो गई है कि इस प्रीमियम हैचबैक को डीजल विकल्प नहीं मिलेगा। इस बारे में होंडा इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग एंड सेल्स) राजेश गोयल ने कहा कि कंपनी की पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कुल बिक्री 2019-20 में 80:20 के रेसियो में थी। इसलिए कंपनी ने डीजल मॉडल को बंद करने का फैसला किया है।

हालांकि होंडा इंडिया की योजना में अपने पोर्टफोलियो में सभी कारों के डीजल वेरिएंट को बंद करने की नहीं है, बल्कि हर कार का मूल्यांकन बिक्री के आधार पर किय़ा जाएगा। उदाहरण के लिए कंपनी ने होंडा डब्ल्यूआर-वी और अमेज़ के लिए डीजल विकल्प की पेशकश जारी रखा है, क्योंकि इन कारों के डीजल वेरिएंट की अच्छी मांग है।

इंटरनेशनल लेवल पर होंडा जैज़ ने अपने चौथे जेनरेशन में प्रवेश किया है और इसे विदेशों में होंडा फिट के नाम से जाना जाता है। हालांकि नया जनरेशन भारत में अभी उपलब्ध नहीं होगा और तब तक भारत में फेसलिफ्ट एडिशन बीएस 6 इंजन और अन्य नई सुविधाओं के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगी।

नई होंडा जैज़ में एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉगलैम्प, एलईडी टेललैंप, क्रूज कंट्रोल, वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ-साथ इसके फ्रंट और रियर बम्पर को भी रिडिजाइन किया है। साइड प्रोफाइल लगभग पहले जैसा ही दिखता है, जबकि कार के 15 इंच के अलॉय व्हील जारी रहेंगे।

नई जैज़ में पावर देने के लिए बीएस6 नार्म्स वाले 1.2-लीटर i-VTEC SOHC, 4-सिलेंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा और पावर व टॉर्क रेसियो बीएस4 मॉडल से बहुत अलग नहीं होंगे। यह यूनिट 89 bhp की पावर और 110 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है और इसे 5-स्पीड मैनुअल या CVT यूनिट में जोड़ा गया है।

जैज़ की तरह ही होंडा की अन्य कारों के लिए भी डीजल विकल्प बंद कर दिया गया है। इनमें होंडा सिविक और सीआर-वी 7-सीटर एसयूवी शामिल हैं। होंडा जैज़ बिक्री में अपने कॉम्पिटेटर से पीछे रह सकती है, लेकिन माइलेज के मामले में यह किसी से पीछे नहीं है। बीएस4 अवतार में इस कार का माइलेज पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 18.2 किमी प्रति लीटर था, जबकि CVT के साथ 19.0 किमी प्रति लीटर है। बीएस6 अवतार में यह रेसियो बरकरार रह सकता है।

नई होंडा जैज़ बीएस 6 पेट्रोल को 7.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसका मुकाबला मारुति सुजुकी बलेनो, हुंडई i20, टोयोटा ग्लैन्ज़ा और टाटा अल्ट्रोज़ जैसी कारों से है। इच्छुक ग्राहक नई जैज की बुकिंग डीलरशिप पर जाकर 21,000 रुपये में कर सकते हैं, जबकि ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से भुगतान करने पर बुकिंग के लिए केवल 5,000 रुपये की राशि देनी होगी।