न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर – कीमत, फीचर्स, पावर, वेट लिफ्टिंग, माइलेज

New Holland 3230 tractor-3

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर 2500 सीसी, 3-सिलेंडर, इनलाइन, वाटर कूल्ड, डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 2000 आरपीएम पर 42 एचपी की पावर विकसित करता है

भारत में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर कृषि क्षेत्र के निर्माताओं में एक अग्रणी नाम है और यह कंपनी देश में 35 एचपी की रेंज से लेकर 90 एचपी की रेंज में 20 से भी ज्यादा मॉडलों की पेशकश करती है। न्यू हॉलैंड के इन ट्रैक्टरों की कीमत 5.20 लाख रुपए से शुरू होकर 25.30 लाख रुपए तक जाती है, जो कि खेती-बाड़ी से लेकर व्यवसायिक जरूरतों को भी पूरा करने का कार्य करते हैं।

न्यू हॉलैंड के भारतीय पोर्टफोलियो में 3230 टीएक्स नाम का भी एक ट्रैक्टर है, जो कि 42 एचपी की रेंज में आने वाला एक उपयोगी ट्रैक्टर है। इस ट्रैक्टर को किसानों की जरूरतों के साथ-साथ व्यवसायिक जरूरतों को भी ध्यान में रखकर विकसित व डिजाइन किया गया है और इसके साथ कम लागत पर ज्यादा उत्पादकता का दावा है। इस ट्रैक्टर का स्ट्रेट एक्सल प्लैनेटरी ड्राइव इसे अन्य ट्रैक्टरों के मुकाबले अगल खड़ा करता है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर का आकार और वेट लिफ्टिंग कैपेबिलिटी

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर की कुल लंबाई 3,270 मिमी, चौड़ाई 1,682 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 385 मिमी है। इसका व्हीलबेस 1,910 मिमी और कुल वजन 1,760 किलो है। यह ट्रैक्टर 1,500 किलो वजन उठाने की क्षमता रखता है और इसमें 42 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो कि लंबे समय तक कार्य करने की अनुमति देता है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर के टायर

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर 2WD (4व्हील ड्राइव) दोनों के साथ आने वाला ट्रैक्टर है और इसके फ्रंट टायर का साइज 6×16 और रियर टायर का साइज 13.6x 28 है। इसमें मल्टी डिस्क आयल इम्मरसेड ब्रेक दिया गया है और इसे मैनुअल स्टियरिंग व पावर स्टियरिंग के साथ दो विकल्पों में पेश किया जाता है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर का पावर और परफार्मेंस

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर को पावर देने के लिए 2500 सीसी, 3-सिलेंडर, इनलाइन, वाटर कूल्ड, डीजल इंजन दिया गया है, जो कि 2000 आरपीएम पर 42 एचपी की पावर विकसित करता है। यह इंजन आयल बाथ टाइप विद प्री-क्लीनर के साथ आता है, जबकि गियरबॉक्स की संख्या 10 (8 फॉरवर्ड+ 2रिवर्स) है। इस ट्रैक्टर की अधिकतम फारवर्ड स्पीड 33.06 किमी प्रति घंटा और रियर स्पीड 13.24 किमी प्रति घंटा तक है। यह ट्रैक्टर सिंगल क्लच के साथ पेश किया गया है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर के फीचर्स और एक्सेसरीज

न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर में ड्राइवर की सुविधा के लिए सुपर डीलक्स सीट और मोबाइल चार्जर पोइंट दिया गया है, जबकि फैन बेल्ट गार्ड, नैचुरल सेफ्टी स्विच, क्लच सेफ्टी लॉक और स्ट्रेट एक्सल भी फीचर्स का हिस्सा है। इस ट्रैक्टर को टूल, टॉपलिंक, कैनोपी, हुक, बम्फर और ड्राबार आदि अतिरिक्त एक्सेसरीज के रूप में मिलते हैं और इसका इस्तेमाल रोटोवेटर,बुवाई, थ्रेसिंग, छिड़काव के साथ-साथ ढुलाई जैसे कई अनुप्रयोगों के लिए किया जा सकता है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर का माइलेज

हालांकि न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर का माइलेज उपलब्ध नहीं है, लेकिन कंपनी का दावा है कि यह सेगमेंट में सबसे बेहतर माइलेज देता है और इसकी मेंटनेंस लागत काफी कम है।

न्यू हॉलैंड 3230 TX ट्रैक्टर की कीमत

भारत में न्यू हॉलैंड 3230 टीएक्स ट्रैक्टर की कीमत 5.72 लाख रूपए से लेकर 5.95 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है।