टाटा पंच माइक्रो एसयूवी के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कीमत

Tata Punch

भारत में टाटा पंच को प्योर, एडवेंचर, एक्म्पलिश्ड और क्रिएटिव के साथ 4 वेरिएंट में पेश किया गया है

टाटा मोटर्स ने ऑटो एक्सपो 2020 में पहली बार अपनी माइक्रो एसयूवी एबीएक्स के कॉन्सेप्ट को प्रदर्शित किया था और हाल ही में इस माइक्रो एसयूवी को भारत में लॉन्च किया गया है। भारतीय खरीददारों के लिए यह एक्म्पलिश्ड, एडवेंचर, क्रिएटिव और प्योर के साथ चार वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रूपए से लेकर 8.49 लाख (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) रूपए तक रखी गई है।

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी का डिज़ाइन हैरियर से प्रेरित है, लेकिन इसके अपनी कुछ विशिष्ट डिज़ाइन एलिमेंट हैं। यह कार 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो कि 86 पीएस की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन के साथ आता है।

टाटा पंच प्योर

प्योर वेरिएंट पंच का बेस वेरिएंट है, जिसकी कीमत 5.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है। इस वेरिएंट को इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), डुअल फ्रंट एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट एड्जेस्टमेंट, पावर्ड फ्रंट विंडो, सेंट्रल लॉकिंग, ब्रेक स्वे कंट्रोल, 15-इंच का स्टील व्हील और फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील मिल रहे हैं। खरीददारों के पास इस वेरिएंट में रिथम पैक के साथ स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और स्टीरियो के साथ 4 स्पीकर भी जोड़ने का विकल्प है।

टाटा पंच एडवेंचर

टाटा पंच एड्वेंचर वेरिएंट की कीमत 6.39 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है और इसे प्योर वेरिएंट के सभी फीचर्स के साथ कुछ और सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, 4-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, फ्लिप की के साथ रिमोट की फोब, सभी 4 डोर पर पावर विंडो, इल्यूमिनेटेड ग्लोवबॉक्स, डे-नाइट आईआरवीएम, फॉलो होम हेडलाइट्स और व्हील कवर के साथ 15 इंच का व्हील शामिल है। खरीददारों के लिए पास रिथम पैक के साथ रिवर्सिंग कैमरा, 7 इंच का इंफोटेंमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी आदि जोड़ने का भी विकल्प है।

टाटा पंच एक्म्पलिश्ड

टाटा पंच एक्म्पलिश्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 7.29 लाख रुपए (एक्स शोरूम) है और इसमें एड्वेंचर वेरिएंट के साथ कुछ और भी फीचर्स हैं। जिसमें हरमन द्वारा प्रीमियम साउंड सिस्टम, 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर प्लस 2-ट्वीटर, रिवर्स कैमरा, कीलेस एंट्री और गो, क्रूज कंट्रोल, ट्रैक्शन मोड (केवल एएमटी में), ड्राइवर सीट हाइट एडजेस्टमेंट और फॉगलैंप शामिल है। खरीददारों के पास डैजल ऑप्शनल पैक के साथ इस वेरिएंट में 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील के साथ एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स और प्रोजेक्टर हेडलाइट जोड़ सकते हैं।

टाटा पंच क्रिएटिव

क्रिएटिव वेरिएंट पंच का टॉप वेरिएंट है और इसे एक्म्पलिश्ड वेरिएंट की सभी सुविधाओं के साथ कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलती हैं। जिसमें एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स, प्रोजेक्टर हेडलाइट असेंबली, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन सेंसिंग वाइपर, पडल लैंप, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रियर वाइपर और वॉशर, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर फोल्डिंग ओआरवीएम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रियर सीट आर्मरेस्ट और 16 इंच के अलॉय व्हील शामिल हैं।खरीददारों के पास टाटा पंच के क्रिएटिव वेरिएंट के साथ ब्रांड के iRA पैक को भी जोड़ने का विकल्प है, जो कि सुविधाओं की एक पूरी सीरीज को प्रदान करता है। इसमें स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी है, जिसके कारण ट्रैफिक सिग्नल पर रूकने पर कार का इंजन अपने आप बंद हो जाता है। पंच के क्रिएटिव वेरिएंट की कीमत 8.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम, नई दिल्ली) है।