नवंबर 2024 में टॉप 10 कारों की बिक्री में मारुति सुजुकी बलेनो ने मारी बाजी

maruti suzuki baleno
Pic source: Sreedev S S

नवंबर 2024 में मारुति सुजुकी बलेनो टॉप 10 कारों की सूची में 18,785 यूनिट की बिक्री के साथ क्रेटा, पंच और नेक्सन से आगे रही

नवंबर 2024 के महीने में मारुति सुजुकी बलेनो 16,293 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप 10 कारों की सूची में शीर्ष पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,961 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है। वहीं हुंडई की क्रेटा 15,452 यूनिट के साथ सूची में दूसरे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 11,814 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि है।

साथ ही ये नवंबर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी भी रही है। हुंडई अगले महीने भारत में क्रेटा ईवी को लॉन्च करेगी। वहीं टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सन एसयूवी सूची में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर रही है और इन दोनों ने पिछले महीने की तुलना में सातवें और नौवें स्थान से लंबी छलांग लगाई है। टाटा पंच की पिछले महीने 14,383 यूनिट की तुलना में 15,435 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि है।

वहीं टाटा नेक्सन की सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,916 यूनिट की तुलना में 15,329 यूनिट की बिक्री हुई है। मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी 15,150 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में पांचवे स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 12,857 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 18 फीसदी की वृद्धि है।

tata nexon EV Dark-3

टॉप 10 कारें नवंबर 2024 नवंबर 2023 
1. मारुति सुजुकी बलेनो (26%) 16,293 12,961
2. हुंडई क्रेटा (31%) 15,452 11,814
3. टाटा पंच (7%) 15,435 14,383
4. टाटा नेक्सन (3%) 15,329 14,916
5. मारुति सुजुकी अर्टिगा (18%) 15,150 12,857
6. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (11%) 14,918 13,393
7. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (51%) 14,882 9,867
8. मारुति सुजुकी स्विफ्ट (-4%) 14,737 15,311
9. मारुति सुजुकी वैगनआर (-16%) 13,982 16,567
10. महिंद्रा स्कार्पियो (4%) 12,704 12,185

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 14,918 यूनिट के साथ सूची में छटवें स्थान पर रही, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 13,393 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11 फीसदी की वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 51 फीसदी की प्रभावशाली वृद्धि हासिल की है।

नवंबर 2024 में इसकी 16,419 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 9,867 यूनिट की बिक्री हुई थी। वहीं हाल ही में लॉन्च हुई स्विफ्ट कॉम्पैक्ट हैचबैक 15,311 यूनिट के मुकाबले 14,737 यूनिट के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही है और इसकी बिक्री में सालाना आधार पर 4 फीसदी की गिरावट हुई है।

mahindra scorpio boss edition

वहीं मारुति सुजुकी की वैगनआर हैचबैक 13,982 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही है, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 16,567 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 16 फीसदी की गिरावट है। इस बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 12,704 यूनिट की बिक्री हुई है। यह पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 12,185 यूनिट की तुलना में 4 फीसदी की सालाना वृद्धि है।

Info Source: Autopunditz