नवंबर 2024 में हुंडई क्रेटा बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, देखें टॉप 10 सूची

hyundai creta

नवंबर 2024 में टॉप 10 एसयूवी की सूची में हुंडई क्रेटा 15,452 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही

नवंबर 2024 में हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनकर उभरी है। मध्यम आकार एसयूवी की कुल 15,452 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई है, जो नवंबर 2023 में बेची गई 11,814 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 31 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा मोटर्स की पंच और नेक्सन एसयूवी सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रही है।

इन दोनों ने पिछले महीने की तुलना में चौथे और छटवें स्थान से छलांग लगाई है। टाटा पंच की पिछले महीने 14,383 यूनिट की तुलना में 15,435 यूनिट की बिक्री हुई है, जो सालाना आधार पर 7 फीसदी की वृद्धि है। वहीं टाटा नेक्सन की सालाना आधार पर 3 फीसदी की वृद्धि के साथ 14,916 यूनिट की तुलना में 15,329 यूनिट की बिक्री हुई है।

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा 14,918 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में चौथे स्थान पर रही है, जो नवंबर 2023 में बेची गई 13,393 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत की वृद्धि है। वहीं मारुति सुजुकी फ्रोंक्स ने अपनी बिक्री में सालाना आधार पर 51 फीसदी की वृद्धि हासिल की है। नवंबर 2024 में इसकी 16,419 यूनिट बिकी हैं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी 9,867 यूनिट की बिक्री हुई थी।

maruti fronx-8

टॉप 10 एसयूवी नवंबर 2024 नवंबर 2023
1. हुंडई क्रेटा (31%) 15,452 11,814
2. टाटा पंच (7%) 15,435 14,383
3. टाटा नेक्सन (3%) 15,329 14,916
4. मारुति सुजुकी ब्रेज़ा (11%) 14,918 13,393
5. मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (51%) 14,882 9,867
6. महिंद्रा स्कार्पियो (4%) 12,704 12,185
7. मारुति ग्रैंड विटारा (28%) 10,148 7,937
8. हुंडई वेन्यू (-13%) 9,754 11,180
9. किआ सोनेट (44%) 9,255 6,433
10. महिंद्रा XUV700 (26%) 9,100 7,221

उम्मीद है कि कंपनी अगले साल फ्रोंक्स का फेसलिफ्ट वर्जन स्मार्ट हाइब्रिड इंजन के साथ लॉन्च होगा, जो 30+ किमी की माइलेज देने में सक्षम होगा। इस बीच महिंद्रा स्कॉर्पियो की कुल 12,704 यूनिट की बिक्री हुई है। यह पिछले साल अक्टूबर में बेची गई 12,185 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 4 फीसदी की वृद्धि है।

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ने सालाना आधार पर 28 फीसदी की गिरावट के साथ 7,937 यूनिट के मुकाबले 10,148 यूनिट की बिक्री हासिल कीं है। वहीं हुंडई की वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी सालाना आधार पर 13 फीसदी की गिरावट के साथ 11,180 यूनिट की तुलना में 9,754 यूनिट की बिक्री के साथ सूची में आठवें स्थान पर रही।

mahindra XUV700
Pic Source: Arka Dasgupta

किआ की सोनेट 6,433 यूनिट के मुकाबले 9,255 यूनिट के साथ सूची में नौवें स्थान पर रही, जिसमें सालाना आधार पर 44 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वहीं महिंद्रा XUV700 को सूची में 9,100 यूनिट की बिक्री के साथ अंतिम स्थान मिला, जो पिछले साल की समान अवधि में बेची गई 7,221 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है।