महिंद्रा का पहला डुअल-फ्यूल सुप्रो सीएनजी डुओ हुआ लॉन्च, कीमत 6.32 लाख से शुरू

mahindra supro cng Duo

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ को 750 किलो पेलोड क्षमता के साथ पेश किया जाता है और इसमें 75 लीटर का सीएनजी टैंक है, इसे पेट्रोल व सीएनजी दोनों से चलाया जा सकता है

भारत की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (M&M) ने भारत में सुप्रो सीएनजी डुओ के लॉन्च करने की घोषणा की है, जो कि स्माल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपना पहला ड्यूल फ्यूल व्हीकल है। सुप्रो सीएनजी डुओ सेगमेंट में सबसे बेहतर और ज्यादा माइलेज प्रदान करता है। इस वाहन की कीमत 6.32 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रुपए से शुरू होती है। इसे डायमंड व्हाइट और डीप वार्म ब्लू के साथ दो कलर विकल्पों में पेश किया गया है।

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ की सबसे खास बात यह है कि यह सीएनजी और पेट्रोल दोनों पर चल सकती है, जिसके कारण ऑपरेटरों को महिंद्रा की विश्वसनीयता और गुणवत्ता के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी मिलने वाला है। नया सुप्रो उद्योग में पहली बार डायरेक्ट-इन-सीएनजी स्टार्ट जैसी सुविधाओं से लैस है, जो सीएनजी मोड में वाहन को स्टार्ट करने की अनुमति देता है। इतना ही नहीं इसे अतिरिक्त सेफ्टी के लिए सीएनजी और पेट्रोल विकल्पों के बीच स्विचिंग के लिए इंटेलीजेंट सीएनजी लीक डिटेक्शन प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिवीजन के प्रेसिंडेट विजय नाकरा ने कहा कि सुप्रो सीएनजी डुओ की लॉन्च महिंद्रा की समृद्ध और गौरवशाली विरासत का प्रमाण है, जो ग्राहकों के लिए ब्रांड के विश्वसनीय कमर्शियल वाहन का प्रमाण है। यह गाड़ी डुअल-फ्यूल सेगमेंट में ब्रांड के प्रवेश का प्रतीक भी है, ताकि इसके वाहन मालिक और ऑपरेटर अपनी परिचालन लागत कम कर सकें।

उन्होंने आगे कहा कि इस सुप्रो सीएनजी डुओ को लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन और ई-कॉमर्स कंपनियों की कठिन मांगों को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है और ग्राहके लिए बहुत ही किफायती कीमत पर पेश किया गया है। यह वाहन धंधे में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगा। वहीं ब्रांड के ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजी एंड प्रोडक्ट डेवलपमेंट के प्रेसिडेंट
आर वेलुसामी ने कहा कि सुप्रो सीएनजी डुओ उत्सर्जन को कम करने वाला स्मार्ट वाहन है और आसानी से संचालित होकर लागत की बचत करता है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने नए सुप्रो सीएनजी डुओ में कई ऐसी विशेषताएं जोड़ी हैं, जो उद्योग में पहली बार है, जिसमें डायरेक्ट-स्टार्ट सीएनजी, ज्यादा सेफ्टी के लिए इंटेलिजेंट सीएनजी लीक डिटेक्शन और 750 किलोग्राम की इन क्लास पेलोड क्षमता शामिल है। इसमें 75 लीटर का सबसे बड़े सीएनजी टैंक मिलता है और इसे बेहतरीन माइलेज की चिंता वाले लोगों के लिए अप्रासंगिक बना दिया है। यह वाहन अपने ग्राहकों और ऑपरेटरों के लिए जबरदस्त संपत्ति साबित होगा।

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ 27 बीएचपी की पावर वाले बीएस6 RDE इंजन से लैस है, जो कि 60 न्यूटन मीटर का टॉर्क विकसित करता है। यह इंजन 23.35 किमी/प्रति किलो का माइलेज प्रदान करता है। इस गाड़ी में 145 R12 और 8PR की साइज वाले टायर हैं और इसमें 158 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो पूरे लोड के साथ भी ज्यादा परफार्मेंस और पिकअप सुनिश्चित करता है। खरीददार नए सुप्रो सीएनजी डुओ को कम डाउन पेमेंट के साथ बुक कर सकते हैं और कंपनी के फाइनेंस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं।

बता दें कि नए सुप्रो सीएनजी डुओ का निर्माण महिंद्रा के महाराष्ट के चाकन स्थित अत्याधुनिक प्लांट में किया गया है और इसका प्लेटफॉर्म कठोर और आल-टेस्टिंग साइकिल से गुजरा है। अर्थात इसे परफार्मेंस, सेफ्टी और विश्वसनीयता जैसे सभी मापदंडों पर टेस्ट करके विकसित किया गया है। इस छोटे कमर्शियल वाहन को 3 साल या 80000 किमी की क्लास-लीडिंग वारंटी के साथ पेश किया जाता है।

महिंद्रा सुप्रो सीएनजी डुओ बेस्ट इन क्लास इंटेलिजेंस के साथ आता है, जो कि पेट्रोल और सीएनजी के बीच सहजता से कार्य करने की अनुमति देते हुए ज्यादा माइलेज सुनिश्चित करता है। इस तकनीक के माध्यम से ड्राइवर पावर या सुविधा से समझौता किए बिना सीएनजी का लाभ उठा सकते हैं।