जून 2023 में टोयोटा कारों पर वेटिंग पीरियड – ग्लैंजा, हाइराइडर, हाइक्रॉस, फॉर्च्यूनर

innova hycross-11

टोयोटा ने जून 2023 में हाइराइडर, इनोवा हाइक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा के लिए 12 महीने से अधिक की वेटिंग पीरियड की घोषणा की है

कर्नाटक में बिदादी प्लांट में तीसरी शिफ्ट शुरू होने के बावजूद, जिसने पिछले महीने उत्पादन बढ़ाने और प्रतीक्षा अवधि को कम करने में मदद की है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर अभी भी अर्बन क्रूजर हाइराइडर, इनोवा हाईक्रॉस और इनोवा क्रिस्टा जैसे मॉडलों के लिए एक साल से अधिक की प्रतीक्षा अवधि दे रही है।

पिछले महीने, जापानी ऑटो प्रमुख ने भारत में अपनी उच्चतम मासिक बिक्री दर्ज की है और इसके मॉडलों की प्रतीक्षा अवधि निकट भविष्य में काफी कम होने की उम्मीद है। हाइराइडर के S, G और V स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की डिलीवरी के लिए 12 महीने से अधिक का इंतज़ार करना पड़ रहा है। वहीं इसके बेस माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल एमटी पर 8 से 10 महीने का वेटिंग पीरियड है।

वहीं अर्बन क्रूजर हाइराइडर के S और G मैनुअल माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल वेरिएंट 4 से 5 महीने की प्रतीक्षा अवधि के साथ आते हैं। इसके V MT 2WD और 4WD वेरिएंट पर भी क्रमशः 8 और 6 हफ्ते तक की वेटिंग हैं। इनोवा हाईक्रॉस को भारत में कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था और इसे ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया गया है। कंपनी ने इस हाइब्रिड मोनोकोक एमपीवी के सभी वेरिएंट के लिए 12 महीने से अधिक की वेटिंग है।

टोयोटा मॉडल वेटिंग पीरियड
1. टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर 12 महीनें से अधिक
2. टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस 12 महीनें से अधिक
3. टोयोटा ग्लैंजा 6 महीनें तक
4. टोयोटा फॉर्च्यूनर 4 महीनें तक
5. टोयोटा कैमरी 4 महीनें तक
6. टोयोटा वेलफायर 8 महीनें तक
7. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 12 महीनें से अधिक

टोयोटा ग्लैंजा के E, S, G और V मैनुअल वेरिएंट के लिए 4 से 6 सप्ताह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। जबकि इसके S और V AT वेरिएंट 5 से 6 महीने के वेटिंग पीरियड पर उपलब्ध हैं। वहीं G AT के लिए 3 से 4 महीने और सीएनजी वेरिएंट के लिए 4 से 6 सप्ताह की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

वहीं ग्राहकों को टोयोटा फॉर्च्यूनर के 4X2 वेरिएंट के लिए 10 से 12 सप्ताह तक का इंतजार करना होगा। हालांकि, इसका 4×4 संस्करण केवल 6 से 8 सप्ताह के अंदर डिलीवर किया जा सकता है। आपको बता दें कि पेट्रोल इंजन से लैस फॉर्च्यूनर और रेंज-टॉपिंग लेजेंडर के लिए 3 से 4 महीने और 4 से 6 सप्ताह की प्रतीक्षा करनी पड़ सकती है।

Pic Source: Rajiv Ranjan

वहीं आपको इनोवा क्रिस्टा के बेस वेरिएंट का मालिक बनने के लिए लगभग 5 से 6 महीने तक का इंतजार करना होगा, जबकि इसके अन्य दो ट्रिम्स में 12 महीने से अधिक का समय लगने वाला है। वहीं टोयोटा कैमरी और वेलफायर के लिए क्रमश: 4 और 8 महीने का वेटिंग पीरियड है।