हुंडई ने जनवरी 2023 में क्रेटा एसयूवी की बेचीं 15,000 से अधिक यूनिट

hyundai creta-10

हुंडई क्रेटा की कीमत वर्तमान में 10.84 लाख रूपए से शुरू होती है, जो टॉप मॉडल के लिए 19.13 लाख रूपए तक जाती है और यह तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने खुलासा किया है कि क्रेटा की जनवरी 2023 के महीने में 15,037 यूनिट की घरेलू बिक्री दर्ज हुई है। ऐसा करके यह मध्यम आकार की एसयूवी के लिए अब तक का सबसे अधिक मासिक वॉल्यूम है। दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा ने 2020 की शुरुआत में बाजार में अपनी शुरुआत की थी और इसे ग्राहकों द्वारा काफी सराहा गया है।

मार्च 2020 से लेकर जनवरी 2023 के बीच नवीनतम हुंडई क्रेटा की कुल मिलाकर 3,71,267 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं पहली पीढ़ी की क्रेटा की जून 2015 से लेकर फरवरी 2020 के बीच 4,67,030 यूनिट की बिक्री हुई थी। पुराने मॉडल ने वास्तव में सेगमेंट के लिए रास्ता खोला था।

दूसरी पीढ़ी की हुंडई क्रेटा वास्तव में पिछले वाले की तुलना में तेजी से बिक रही है। संचयी रूप से 5-सीटर ने जून 2015 से अब तक 8.3 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री करके मध्यम आकार के एसयूवी स्पेस में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। क्रेटा एसयूवी की वर्तमान में कीमत बेस वेरिएंट के लिए 10.84 लाख रूपए से शुरू होती है, जो रेंज-टॉपिंग मॉडल के लिए 19.13 लाख रूपए तक जाती है।

New Creta VS old creta suv1

अपडेटेड 2023 हुंडई क्रेटा के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में 20,000 रूपए और डीजल वेरिएंट की कीमत में 40,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।। सुविधाओं की सूची में अब स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में छह एयरबैग मिलते हैं, जबकि सुरक्षा तकनीक जैसे इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, रियर डिस्क ब्रेक भी उपलब्ध हैं।

हुंडई क्रेटा 1.5-लीटर चार-सिलेंडर एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.5-लीटर चार-सिलेंडर टर्बो डीजल और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से पावर प्राप्त करती है। 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस की अधिकतम पावर और 144 एनएम का पीक टॉर्क विकसित करती है, जबकि डीजल यूनिट 116 पीएस की पीक पावर और 250 एनएम का टार्क उत्पन करती है।

2020 creta

वहीं टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क बनाता है। सभी इंजन अब RDE उत्सर्जन मानकों का पालन करते हैं और वे E20 ईंधन तैयार हैं। क्रेटा की सफलता के प्रमुख कारणों में से एक इसकी विशाल रेंज और इक्विपमेंट लिस्ट है।