Hero Xpulse 200, Destini 125 और Pleasure+ के लिए पेश हुआ Hero Connect

Hero Connect_

हीरो मोटोकॉर्प ने देश में अपने तीन उत्पादों के लिए एक नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर पेश किया है, जिसे ‘हीरो कनेक्ट’ कहा जाता है

घरेलू मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने देश में अपने तीन उत्पादों के लिए एक नया स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर पेश किया है, जिसे हीरो कनेक्ट (Hero Connect) का नाम दिया गया है। यह कनेक्टिविटी फीचर कंपनी के तीन उत्पादों हीरो एक्सपल्स 200 (Hero Xpulse 200), डेस्टिनी 125 (Destini 125) और प्लेजर प्लस (Pleasure+) के लिए उपलब्ध है।

कंपनी ने कनेक्टिविटी फीचर की शुरूआती कीमत 4,999 रुपये तय की है, जो कि लेवल बढ़ने पर 6,499 रुपये तक होने की उम्मीद है। इस नए कनेक्टेड तकनीक के कई उपयोग है, जो कि राइडर के स्मार्टफोन को डेडिकेटेड ऐप के जरिए पेयर करने का काम करती है और अतिरिक्त फीचर्स व फंक्शन्स को मेजबानी देता है।

कंपनी ने इस क्लाउड और एप बेस्ड सिस्टम को अपने ग्राहकों के राइडिंग एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए पेश किया है, जोड़े गए स्मार्ट फीचर्स की बात करें तो नई कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ हीरो मोटोकॉर्प रेंज के तीनों मॉडल में व्हीकल और राइडर सेफ्टी के साथ-साथ राइडिंग रिपोर्ट के आधार पर फीचर्स मिलेंगे।

Hero Connect_-2

राइडर सेफ्टी फीचर में Topple Alert शामिल है, जो वाहन के टापल के मामले में, आपके रजिस्ट्रेशन नंबर और इमरजेंसी संपर्कों को टेक्स्ट के माध्यम से सूचना भेजता है। प्रस्ताव पर वाहन सुरक्षा सुविधाओं में लाइव ट्रैकिंग, टू-अवे अलर्ट, लास्ट पार्क लोकेशन और जियोफेंसिंग शामिल हैं।

राइडिंग रिपोर्ट राइडर के ट्रिप एनालिसिस, ड्राइविंग स्कोर और साथ ही स्पीड अलर्ट देती है, जबकि ट्रिप एनालिसिस राइडर रिव्यू के विवरण में मदद करता है, जिसमें तय की गई यात्रा की दूरी, लिया गया समय और पिछले छह महीनों के भीतर चुना गया मार्ग शामिल हैं।

Hero Destini

बता दें कि इन दिनों लोगों के बीच कनेक्टेड फीचर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए कार और बाइक निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में कनेक्टेड फीचर का विकल्प दे रही है। इन फीचर्स के साथ ही इस लिस्ट में हीरो मोटोकॉर्प का नाम भी जुड़ गया है। हीरो मोटोकॉर्प के अलावा टीवीएस भी अपने उत्पादों को कनेक्टेड तकनीक के साथ पेश करता है।