फरवरी 2021 में Datsun और Nissan की कारों पर उपलब्ध छूट – Kicks, Magnite, Redi-Go

Nissan Magnite

फरवरी 2021 में डैटसन और निसान कारों की खरीद पर करीब 40,000 रूपए तक की छूट दी रही है, जिसके बारे में यहाँ पढ़ा जा सकता है

डैटसन इंडिया (Datsun India) ने फरवरी के महीने में अपने मॉडलों की पूरी रेंज की खरीद पर छूट लाभ की घोषणा की है, जिसमें Redi-Go, GO और GO + शामिल है और खरीददार इन कारों को खरीदने पर अलग अलग मॉडल के आधार पर नकद छूट, और एक्सचेंज बोनस आदि का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा निसान भी अपनी एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) की खरीद पर छूट की पेशकश कर रही है।

अगर फरवरी 2021 में डैटसन रेडी गो (Datsun redi-GO) को खरीदने की योजना है तो इस कार की खरीद पर 15,000 रुपये की नकद छूट और 15,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डैटसन इसकी खरीद पर 4,000 रुपये (भारत के पिलर्स और मेडिकल प्रोफेशनल) की कॉर्पोरेट छूट भी दे रही है।

रेडी गो को दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ पेश किया जाता है, जिसमें पहला 0.8-लीटर यूनिट है, जो कि 54bhp की पावर और 72Nm का टॉर्क विकसित करता है जबकि 1.0-लीटर मोटर 67bhp की पावर और 91Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड है, जबकि पाँच-स्पीड एएमटी केवल 1.0-लीटर इंजन के साथ है।

डैटसन गो (Datsun GO) और डैटसन गो+ (Datsun GO+) दोनों कारें क्रमशः 20,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस के साथ उपलब्ध है। हालांकि इन दोनों मॉडलों की खरीद पर कॉर्पोरेट छूट नहीं दी जा रही है। ये सभी ऑफर केवल 26 फरवरी, 2021 तक लागू हैं।

बता दें कि डैटसन गो (Datsun GO) और डैटसन गो+ (Datsun GO+) में पावर देने के लिए 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 67 bhp की पावर और 104 Nm टार्क का जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन विकल्प में पांच-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एक सीवीटी (CVT) यूनिट जोड़ी गई है।

इसके अलावा निसान इंडिया (Nissan India) अपनी मिड साइज एसयूवी निसान किक्स (Nissan Kicks) की खरीद पर 95,000 रूपए तक की छूट मिल रही है, जिसमें 25,000 रूपए की नकद छूट, 50,000 रूपए का एक्सचेंज बोनस और 20,000 रूपए लॉय़ल्टी बोनस शामिल है। यह ऑफर भी 26 फरवरी 2021 तक मान्य रहेगा। निसान ने हाल ही में भारत में एसयूवी निसान मैग्नाइट को लॉन्च किया है और यह कंंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बन गई है।

मैग्नाइट की वेटिंग लिस्ट करीब 8 महीने तक जा रही है। हालांकि इस कार की खरीद पर कंपनी किसी तरह की छूट नहीं दे रही है। कंपनी की ओर से मैग्नाइट को XE, XL, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) के साथ पाँच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत Rs.5.54 लाख रूपए से लेकर 9.59 लाख (एक्सशोरूम) रूपए तय की गई है। निसान मैग्नाइट के प्रोडक्शन को बढ़ाने से इसकी वेटिंग पीरियड 3-4 महीने तक कम होने की उम्मीद है।