जनवरी 2021 में Tata Tiago की बिक्री में हुई 60 प्रतिशत की वृद्धि

tata Tiago

पिछले महीने टाटा मोटर्स ने टाटा टियागो हैचबैक की 6,909 यूनिट की बिक्री की है, जो कि सालाना आधार पर 60.11 प्रतिशत की भारी वृद्धि है

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने जनवरी 2021 में अपनी बिक्री के शानदार आकड़े दर्ज किए हैं, जिसके साथ टाटा की सबसे सस्ती पेशकश टाटा टियागो (Tata Tiago) ने भी प्रभावशाली बिक्री संख्या भी पोस्ट की है। कंपनी ने जनवरी 2021 में इस कार की कुल मिलाकर 6,909 यूनिट की बिक्री की है, जो कि पिछले साल इस समयाअवधि में 4,313 यूनिट थी।

इस तरह टाटा टियागो की बिक्री में सालाना आधार पर 60.19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है। इसके अलावा इस कार की बिक्री में मासिक आधार पर भी 13.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, क्योंकि दिसंबर 2020 में टियागो की कुल 6,066 यूनिट बेची गई थी। टियागो की लोकप्रिय का कारण इसका एक सुरक्षित, लेकिन सस्ती कार भी होना है।

पिछले साल, ग्लोबल एनसीएपी ने इस वाहन का क्रैश परीक्षण किया था, जहां इसे एडल्ड सेफ्टी में 4-स्टार रेटिंग और चाइल्ड सेफ्टी 3-स्टार प्राप्त हुआ है, जो कि इसे इसके सेगमेंट में सबसे सस्ती कार भी बनाता है। खरीदारों के बीच कार सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ने के साथ, टाटा की बिक्री में भी तेजी देखी जा रही है।

टाटा टियागो को पावर देने के लिए 1.2-लीटर वाला नेचुरल एस्पिरेटेड, इनलाइन -3 पेट्रोल इंजन मिला है, जो कि 86 पीएस की पीक पावर और 113 एनएम का अधिकतम टॉर्क जेनेरट करने में सक्षम है। यहां दो ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी ऑप्शन शामिल है।

टाटा मोटर्स भारत में इस साल टाटा टियागो (और टिगोर सेडान का भी) के सीएनजी एडिशन को लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। टाटा टियागो की कीमत फिलहाल 4.85 लाख रूपए से लेकर 6.84 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रूपए है और भारत में इसका मुकाबला मारुति सुजुकी वैगन-आर और सेलेरियो, हुंडई सैंट्रो, फोर्ड फिगो जैसी कारों से है।

टाटा मोटर्स ने निकट भविष्य में कई नई लॉन्च योजना साथ लेकर चल रही है और कार निर्माता इस महीने के अंत में नई सफारी लॉन्च करेगी। इसके बाद कंपनी टाटा अल्ट्रोज ईवी, टिगोर ईवी फेसलिफ्ट और एचबीएक्स (उत्पादन नाम संभवतः हॉर्नबिल) को इस साल के अंत में लॉन्च करेगा। टाटा हेक्सा (Tata Hexa) भी बहुत जल्द अपने बीएस6 अवतार में भारतीय बाजार में वापसी करेगी।